डेविड बेकहम (David Beckham) की पत्नी विक्टोरिया बेकहम (Victoria Beckham) ने मजाक-मजाक में दावा किया कि उनके 17 वर्षीय बेटा रोमियो ने सोशल मीडिया पर अपने प्रशंसक बढ़ाने के लिए मेरी लोकप्रियता का 'इस्तेमाल' किया. हाल ही में विक्टोरिया 'द एलेन डीजेनरेस शो' पर आईं थी, जहां उन्होंने यह खुलासा किया.
Dabangg 3: 'मुन्ना बदनाम हुआ' सॉन्ग का वीडियो टीजर रिलीज, इस अंदाज में नजर आए 'चुलबुल पांडे'
विक्टोरिया बेकहम (Victoria Beckham) ने कहा, "उनके बेटे ने 'द स्पाईस गर्ल्स- द ऑल गर्ल पॉप बैंड', जिसकी कभी वह सदस्य थी, उसके गाने पर अपने साथ उन्हें नचवाया, ताकि टिकटॉक पर उसके फॉलोवर्स बढ़ जाए.
Video: यह पंजाबी सिंगर झूमकर गा रही थीं गाना, तभी महिलाओं ने लुटाने शुरू कर दिए नोट और फिर...
विक्टोरिया बेकहम (Victoria Beckham) ने अपने बेटे के साथ एप पर स्पाईस गर्ल्स का लोकप्रिय गाना 'स्पाईस अप योर लाइफ' पर डांस का वीडियो साझा किया है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं