वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो. (फाइल फोटो)
कराकस:
विपक्ष के विरोध और धोखाधड़ी के दावों के बीच वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने संविधान सभा की पहली बैठक को 24 घंटे के लिए स्थगित कर दिया है. मादुरो की सबसे बड़े विरोधियों में शामिल अटॉर्नी जनरल लुइसा ओर्टेगा ने बताया कि मतदान कराने के लिए अनुबंधित ब्रिटिश टेक्नोलॉजी फर्म के यह कहने के बाद कि निकोलस मादुरो ने मतदान के परिणाम को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया था, उन्होंने 'अपमानपूर्ण' चुनावी धोखाधड़ी के संबंध में जांच शुरू की है.
यह भी पढ़ें : संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद वेनेजुएला संकट पर करेगी चर्चा
मादुरो ने रविवार को संविधान सभा का चुनाव करवाकर वेनेजुएला में लोकतंत्र को कुचलने का प्रयास करने के आरोपों से इनकार किया है. राष्ट्रपति ने इन आरोपों को 'अंतरराष्ट्रीय दुश्मन की प्रतिक्रिया' बताया है. गौरतलब है कि वेनेजुएला में मतदान कराने के लिए अनुबंधित कंपनी 'स्मार्टमैटिक' ने लंदन में कहा कि चुनाव के आधिकारिक आंकड़ों से 'छेड़छाड़ की गई थी' और उसे बेहतर दिखाने का प्रयास किया गया.
यह भी पढ़ें : वेनेजुएला के सुप्रीम कोर्ट पर हेलीकॉप्टर से हमला, राष्ट्रपति ने तख्तापलट की साजिश बताया
वीडियो देखें : ऑनलाइन फ्रॉड से बचाने की नई व्यवस्था, RBI ने जारी की गाइडलाइन
लुइसा ओर्टेगा ने कहा कि कंपनी का सिर्फ यह आकलन था कि धोखाधड़ी की शुरुआत समाजवादी शासक द्वारा अवैध और असंवैधानिक प्रक्रिया के तहत की गई. ओर्टेगा ने समाचार चैनल सीएनएन से कहा, हम एक ऐसी अभूतपूर्व, गंभीर घटना का सामना कर रहे हैं, जो अपराध का प्रतिनिधित्व करती है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
यह भी पढ़ें : संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद वेनेजुएला संकट पर करेगी चर्चा
मादुरो ने रविवार को संविधान सभा का चुनाव करवाकर वेनेजुएला में लोकतंत्र को कुचलने का प्रयास करने के आरोपों से इनकार किया है. राष्ट्रपति ने इन आरोपों को 'अंतरराष्ट्रीय दुश्मन की प्रतिक्रिया' बताया है. गौरतलब है कि वेनेजुएला में मतदान कराने के लिए अनुबंधित कंपनी 'स्मार्टमैटिक' ने लंदन में कहा कि चुनाव के आधिकारिक आंकड़ों से 'छेड़छाड़ की गई थी' और उसे बेहतर दिखाने का प्रयास किया गया.
यह भी पढ़ें : वेनेजुएला के सुप्रीम कोर्ट पर हेलीकॉप्टर से हमला, राष्ट्रपति ने तख्तापलट की साजिश बताया
वीडियो देखें : ऑनलाइन फ्रॉड से बचाने की नई व्यवस्था, RBI ने जारी की गाइडलाइन
लुइसा ओर्टेगा ने कहा कि कंपनी का सिर्फ यह आकलन था कि धोखाधड़ी की शुरुआत समाजवादी शासक द्वारा अवैध और असंवैधानिक प्रक्रिया के तहत की गई. ओर्टेगा ने समाचार चैनल सीएनएन से कहा, हम एक ऐसी अभूतपूर्व, गंभीर घटना का सामना कर रहे हैं, जो अपराध का प्रतिनिधित्व करती है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं