विज्ञापन

जरा सी चूक! चप्पल उठाने के लिए माँ ने खिड़की पर बिठाया, बच्ची का संतुलन बिगड़ा, 12वीं मंजिल से गिरकर मौत

वीडियो में दिख रहा है कि मां का ध्यान दूसरी तरफ था. तभी बच्ची का संतुलन बिगड़ा और वो खिड़की से 12 मंजिल से नीचे गिर पड़ी. 

जरा सी चूक! चप्पल उठाने के लिए माँ ने खिड़की पर बिठाया, बच्ची का संतुलन बिगड़ा, 12वीं मंजिल से गिरकर मौत
  • वसई पूर्व के नायगांव में नवकार बिल्डिंग की 12वीं मंजिल से चार साल की बच्ची की गिरकर मौत हुई
  • बच्ची का संतुलन बिगड़ने के कारण वह खुली खिड़की से नीचे गिर गई, जबकि उसकी मां पास ही थीं
  • घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें मां का ध्यान दूसरी तरफ होने के कारण हादसा हुआ दिखता है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

हाई राइज सोसाइटी में बच्चों के गिरने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. मुंबई के वसई से एक ऐसा ही मामले की जानकारी मिली है. दरअसल वसई पूर्व के नायगांव में एक इमारत की 12वीं मंजिल से गिरकर चार साल की बच्ची की मौत हो गई. घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. मृतक बच्ची का नाम अनविका प्रजापति है और ये हादसा नायगांव पूर्व में मौजूद नवकार बिल्डिंग में हुआ.

Latest and Breaking News on NDTV

संतुलन बिगड़ने से बच्ची गिरी नीचे

दरअसल जब अनविका अपने घर से अपनी मां के साथ बाहर जा रही थी, तब मां ने फ्लैट के बाहर दरवाजे पर रखी चप्पल की अलमारी के पास बच्ची को खिड़की पर बिठा दिया. खिड़की खुली हुई थी. वीडियो में दिख रहा है कि मां का ध्यान दूसरी तरफ था. तभी बच्ची का संतुलन बिगड़ा और वो खिड़की से 12 मंजिल से नीचे गिर पड़ी. 

Latest and Breaking News on NDTV

पुलिस ने शुरू की जांच

मां की चीख-पुकार सुनने के बाद आस-पास के लोग निकल कर आए. घर में से एक युवक बच्ची को बचाने के लिए नीचे भागता है. इसके बाद अंविका को तुरंत इलाज के लिए वसई के सर डी.एम.पेटिट अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. नायगांव थाने की पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच की जा रही है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com