विज्ञापन
This Article is From Aug 08, 2017

वेनेजुएला : बाढ़ से 4,500 परिवार प्रभावित, प्रमुख पनबिजली बांध में हुई बाढ़ की स्थिति उत्पन्न

नागरिक सुरक्षा सेवा ने बताया कि बारिश से देश की दो प्रमुख नदियां ओरिनोको और कार्नी अपने तट से ऊपर बह रही हैं

वेनेजुएला : बाढ़ से 4,500 परिवार प्रभावित, प्रमुख पनबिजली बांध में हुई बाढ़ की स्थिति उत्पन्न
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
कराकस: इन दिनों दक्षिणपूर्वी वेनेजुएला में मूसलाधार बारिश के चलते वहां स्थित करीब 4,500 परिवार बाढ़ से प्रभावित हुए हैं और इससे देश के प्रमुख पनबिजली बांध में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है, जहां से पानी निकलता हुआ दिख रहा है. नागरिक सुरक्षा सेवा ने बताया कि बारिश से देश की दो प्रमुख नदियां ओरिनोको और कार्नी अपने तट से ऊपर बह रही हैं जिससे बोलिवर, डेल्टा अमाकुरो और एमेज़ोनस राज्यों में काफी नुकसान हुआ है.

यह भी पढ़ें : वेनेजुएला: विपक्ष के नेता लियोपोल्डो लोपेज फिर से नजरबंद

स्थानीय मीडिया ने बाढ़ में डूबे घरों तथा सड़कों और स्थानीय लोगों के अपने घर का सामान बचाते हुए तस्वीरें दिखाईं. उन्होंने वेनेजुएला गुरी पनबिजली बांध से पानी निकलता भी दिखाया, जो देश की करीब 70 प्रतिशत बिजली आपूर्ति करता है.

VIDEO: बाढ़ग्रस्‍त इलाके का दौरा करने गए राहुल गांधी की कार पर पथराव


(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: