विज्ञापन
This Article is From Dec 23, 2013

बांग्लादेश में पर्यवेक्षक नहीं तैनात करेगा अमेरिका

वाशिंगटन:

बांग्लादेश में 5 जनवरी को होने वाले आम चुनावों के लिए अमेरिका पर्यवेक्षकों की तैनाती नहीं करेगा। विदेश विभाग की प्रवक्ता जेन साकी ने रविवार को कहा, अमेरिका इन चुनावों के लिए पर्यवेक्षकों की तैनाती नहीं करेगा। हम बाद में और ज्यादा बेहतर माहौल में निगरानी प्रयासों में शामिल होने के लिए तैयार हैं।

उन्होंने कहा कि अमेरिका ने बांग्लादेश की जनता के लिए एक समाधान के वास्ते प्रमुख पार्टियों से बातचीत जारी रखने और अपना प्रयास और बढ़ाने का अनुरोध किया है। साथ ही कहा कि बांग्लादेशी जनता हिंसा मुक्त और बिना खौफ वाले माहौल में अपना प्रतिनिधि चुनने का अधिकार रखती है।

उन्होंने कहा कि देश का राजनीतिक नेतृत्व और नेतृत्व की इच्छा रखने वालों को निश्चित तौर पर कानून और व्यवस्था सुनिश्चित करना चाहिए और हिंसा का समर्थन करने से दूर रहना चाहिए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बांग्लादेश, बांग्लादेश में चुनाव, अमेरिका, बांग्लादेश हिंसा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com