विज्ञापन
This Article is From Jan 06, 2012

सैनिकों की संख्या कम करेगा अमेरिका

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने एक नई रक्षा नीति की घोषणा की है। इसके तहत देश का रक्षा बजट 500 अरब डॉलर तक सीमित करने के लिए सशस्त्र बलों में कटौती की जाएगी।

ओबामा ने पेंटागन में कहा, "हमारी सेना कम होगी, लेकिन दुनिया को यह पता होना चाहिए कि अमेरिका लचीले, फुर्तीले और किसी भी प्रकार की आकस्मिक स्थितियों से निपटने के लिए तैयार रहने वाले अपने सशस्त्र बलों के साथ अपनी सैन्य श्रेष्ठता बनाए रखेगा।"

अमेरिका की सैनिकों की संख्या में कटौती के बाद भी रक्षा रणनीति में विस्तार की योजना नहीं है। अमेरिकी प्रशासन के अधिकारियों का कहना है कि सेना व समुद्री दस्ते के कर्मचारियों की संख्या में अगले 10 सालों में 10 प्रतिशत तक कटौती की जाएगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com