विज्ञापन
This Article is From Feb 15, 2011

ईरान की स्थिति पर कड़ी नजर रखे हुए है अमेरिका

वाशिंगटन: ईरान में सुरक्षा बलों और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़पों की खबरों पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए अमेरिका ने कहा है कि वह स्थिति पर कड़ी नजर रखे हुए है, खासकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे लोगों के प्रति सरकार के रवैये पर उसका विशेष ध्यान है। विदेश विभाग के प्रवक्ता पीजे क्राउले ने संवाददाताओं से कहा, ईरान की स्थिति और शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे लोगों के प्रति सरकार के रवैये पर हमारी कड़ी नजर है। सुरक्षा बलों के साथ संघर्ष के दौरान एक व्यक्ति की मौत और दो के घायल होने के समाचारों को लेकर हम चिंतित हैं। उन्होंने कहा, सुरक्षा बल प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर रहे हैं, पीट रहे हैं और उन पर आंसू गैस का इस्तेमाल कर रहे हैं, साथ ही उन्हें जन यातायात के साधनों, मोबाइल फोन और संचार के दूसरे साधनों का उपयोग करने से रोक रहे हैं। ईरान ने देश में समाचारों के कवरेज पर रोक जारी रखी है।क्राउले ने कहा कि विपक्ष के दोनों प्रमुख नेता नजरबंद हैं। उन्होंने कहा, हम आजादी और सुधारों के लिए शांतिपूर्ण प्रदर्शन और अपने विचार व्यक्त करने के लिए जमा हुए लोगों के खिलाफ हिंसा के इस्तेमाल की कड़ी शब्दों में निंदा करते हैं और ईरान से हिंसा से दूर रहने का आह्वान करते हैं। क्राउले ने कहा, यह पाखंड है कि ईरान मिस्र के संदर्भ में एक बात कहता है, लेकिन खुद अपने ही देश में उसी बात को लागू करने से इनकार करता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमेरिका, ईरान, कड़ी नजर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com