Washington:
अमेरिका ने ईरान से उन दो अमेरिकी जासूसों को रिहा करने को कहा है, जिन्हें जासूसी के आरोप में हिरासत में ले लिया गया था। उन्हें हिरासत में लिए जाने के करीब 18 महीने बाद अदालत में उनकी सुनवाई शुरू की गई। विदेश विभाग के प्रवक्ता पीजे क्राउले ने बताया, हमें यह बताया गया है कि सुनवाई शुरू हो चुकी है। लेकिन मेरा मानना है कि यह मुल्तवी कर दी गई है। उन्होंने बताया, हमने अपील करना जारी रखा है, यह दोनों लोग काफी समय से हिरासत में है। गौरतलब है कि इन लोगों को जुलाई 2009 में गिरफ्तार किया गया था। ईरान में जासूसी के आरोप में अधिकतम 10 साल की जेल हो सकती है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
ईरान, जासूस, आरोपी, हिरासत