विज्ञापन
This Article is From Dec 31, 2013

देवयानी खोबरागड़े मामले में केस वापस नहीं लेगा अमेरिका

देवयानी खोबरागड़े मामले में केस वापस नहीं लेगा अमेरिका
फाइल फोटो
वाशिंगटन:

भारतीय राजनयिक देवयानी खोबरागड़े के मामले में भारत के जबरदस्त विरोध का भी अमेरिका पर कोई असर पड़ता नहीं दिख रहा है। एजेंसी की खबरों के मुताबिक, वीजा धोखाधड़ी के मामले में अमेरिका ने केस वापस लेने से इनकार करते हुए कहा है कि वह देवयानी के खिलाफ अदालती कार्रवाई जारी रखेगा।

साथ ही उसने भारत से माफी मांगने से भी इनकार कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक, देवयानी के खिलाफ होने वाली सुनवाई के लिए अमेरिका सबूत जुटा रहा है। इस मामले में अदालत के सामने आरोप तय करने के लिए 13 जनवरी की तारीख तय की गई है। देवयानी संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन की सदस्य है, ऐसे में उन्हें राजनयिक छूट मिल सकती है। ऐसे में छूट के दौरान मामला निलंबित रहेगा, खारिज नहीं होगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
देवयानी खोबरागडे, देवयानी खोबराडगे, अमेरिका, Devyani Khobragade, India, Indian Diplomat, US
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com