विज्ञापन
This Article is From May 04, 2017

अमेरिकी गोरे ने एशियाई को पीटा, चिल्लाकर कहा ‘हम श्वेत शक्ति हैं’

अमेरिकी गोरे ने एशियाई को पीटा, चिल्लाकर कहा ‘हम श्वेत शक्ति हैं’
हेट क्राइम के लिए प्रतीकात्मक तस्वीर
न्यूयॉर्क: एक अमेरिकी व्यक्ति ने एशियाई शख्स के मुंह पर घूंसा मारा और चिल्लाकर कहा, 'हम श्वेत शक्ति हैं', 'अपने देश वापस जाओ, तुम यहां क्या कर रहे हो?' पुलिस ने इस मामले में अमेरिकी शख्स के खिलाफ घृणा अपराध का मामला दर्ज किया है.

पुलिस ने कहा कि 48 वर्षीय स्टीवन जातोरस्की सोमवार को न्यूयॉर्क के थर्ड एवेन्यू में 30 वर्षीय पीड़ित से भिड़ गया और उसकी पिटाई करने लगा.

न्यूयॉर्क डेली ने पुलिस के हवाले से कहा कि फ्लेटिरॉन जिले के एक परिसर में रहने वाले जातोरस्की ने उस पर चिल्लाते हुये कहा, 'अपने देश वापस जाओ, तुम यहां क्या कर रहे हो?' पुलिस के मुताबिक, वह चिल्लाया कि 'हम श्वेत शक्ति हैं' और इसके बाद पीड़ित के मुंह पर मुक्का मार दिया.

उन्होंने कहा कि पहले जातोरस्की और पीड़ित के बीच कोई बात नहीं हुई थी. जातोरस्की को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: