न्यूयॉर्क:
अपने रूममेट के समलैंगिक संबंध की वेब कैमरा से जासूसी करने के आरोप का सामना कर रहे भारतीय छात्र के वकील ने कहा कि उसके मुवक्किल ने बचकाना और अपरिपक्वता वाला काम किया।
वहीं, अभियोजकों ने बचाव पक्ष की दलील पर कहा कि उसकी हरकत आपराधिक थी और और अपने साथ रहे छात्र को समलैंगिक दिखाने की थी। रटगर्स विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र धारून रवि के खिलाफ न्यू जर्सी के पास न्यू ब्रनस्वीक में इस मामले में सुनवाई हुई। उसने टेलर क्लेमंटी की जासूसी करने के लिए एक वेब कैमरा का इस्तेमाल किया।
हालांकि, क्लेमेंटी ने सितंबर 2010 में जार्ज वाशिंगटन पुलिस से कूदकर आत्महत्या कर ली। रवि को इस मामले में 10 साल की सजा हो सकती है। दोषी पाए जाने पर उसे भारत वापस भेजा सकता है। रवि के वकील स्टीवन अल्टमैन ने अदालत को बताया कि उसके मुवक्किल का इरादा क्लेमेंटी को डराने का नहीं था।
अल्टमैन ने दलील दी कि रवि काफी कम उम्र का है। वह हाई स्कूल से पढ़कर अभी निकला ही है और वह अपरिपक्व है। वह 18 साल का ही है। उसमें अभी बचपना है।
वहीं, अभियोजकों ने बचाव पक्ष की दलील पर कहा कि उसकी हरकत आपराधिक थी और और अपने साथ रहे छात्र को समलैंगिक दिखाने की थी। रटगर्स विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र धारून रवि के खिलाफ न्यू जर्सी के पास न्यू ब्रनस्वीक में इस मामले में सुनवाई हुई। उसने टेलर क्लेमंटी की जासूसी करने के लिए एक वेब कैमरा का इस्तेमाल किया।
हालांकि, क्लेमेंटी ने सितंबर 2010 में जार्ज वाशिंगटन पुलिस से कूदकर आत्महत्या कर ली। रवि को इस मामले में 10 साल की सजा हो सकती है। दोषी पाए जाने पर उसे भारत वापस भेजा सकता है। रवि के वकील स्टीवन अल्टमैन ने अदालत को बताया कि उसके मुवक्किल का इरादा क्लेमेंटी को डराने का नहीं था।
अल्टमैन ने दलील दी कि रवि काफी कम उम्र का है। वह हाई स्कूल से पढ़कर अभी निकला ही है और वह अपरिपक्व है। वह 18 साल का ही है। उसमें अभी बचपना है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं