विज्ञापन
This Article is From Jun 05, 2016

दक्षिणी चीन सागर में अगर चीन ने नया निर्माण किया तो 'कार्रवाई' करेंगे : अमेरिकी रक्षा मंत्री

दक्षिणी चीन सागर में अगर चीन ने नया निर्माण किया तो 'कार्रवाई' करेंगे : अमेरिकी रक्षा मंत्री
सिंगापुर: अमेरिका के रक्षा मंत्री एस्टन कार्टर ने चेतावनी दी कि दक्षिण चीन सागर में चीन यदि कोई भी नया निर्माण करता है तो वह अमेरिका और अन्य देशों को अपने खिलाफ कार्रवाई करने को उकसाएगा। गौरतलब है कि दक्षिण चीन सागर के इन द्वीपों पर फिलीपीन भी मालिकाना हक का दावा करता है।

सिंगापुर में सुरक्षा सम्मेलन के दौरान कार्टर ने कहा कि विवादित समुद्री क्षेत्र में अपने सैन्य विस्तार द्वारा चीन 'स्व-अलगाव की महान दीवार' बनाने का खतरा मोल ले रहा है। हालांकि उन्होंने किसी प्रकार के हादसे के खतरे को कम करने के लिए द्विपक्षीय सुरक्षा सहयोग को मजबूत बनाने का भी प्रस्ताव रखा।

स्कारबोरो शोल के बारे में पूछने पर कार्टर ने कहा, 'मैं आशा करता हूं कि इस दिशा में कोई विकास ना हो, क्योंकि उसके परिणामस्वरूप संयुक्त राज्य अमेरिका और क्षेत्र में मौजूद अन्य पक्षों द्वारा कार्रवाई की जाएगी, और उससे क्षेत्र में ना सिर्फ तनाव बढ़ेगा बल्कि चीन अलग-थलग भी पड़ जाएगा।' कार्टर जिस मंच पर बोल रहे थे, वहां चीन की सेना के शीर्ष अधिकारी भी मौजूद थे।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमेरिका, एस्टन कार्टर, चीन, दक्षिणी चीन सागर, फिलीपीन, US, Ashton Carter, China, South China Sea, Phillipines
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com