अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इराक के कुर्दिश पेशमर्गा बलों सहित सुरक्षा बलों को प्रशिक्षित करने, सलाह देने और सहायता करने के लिए 1,500 अतिरिक्त सैनिकों को वहां तैनात करने की मंजूरी दे दी है। इन सैनिकों की भूमिका पूरी तरह से गैर-जंगी रहेगी।
व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जॉन अर्नेस्ट ने शुक्रवार को बताया कि जमीन पर अपने साझेदारों को मजबूत करने की हमारी रणनीति के तहत राष्ट्रपति ओबामा ने इराकी सुरक्षा बलों और कुर्दिश बलों को प्रशिक्षित करने, सलाह देने और सहायता करने की गैर-जंगी भूमिका के लिए अमेरिकी सेना के 1500 अतिरिक्त सैनिकों को इराक में तैनात करने की मंजूरी दे दी है।
उन्होंने कहा कि यह फैसला इराकी सरकार की गुजारिश और रक्षामंत्री चक हेगल तथा उनकी सेना के कमांडरों द्वारा इराकी सुरक्षा बलों की ज़रूरतों के मूल्यांकन के आधार पर की गई सिफारिश के अनुरूप किया गया है।
अर्नेस्ट ने यह भी स्पष्ट किया कि इस मिशन को गठबंधन के भागीदारों के समन्वय से अंजाम दिया जाएगा। इसके लिए धन की व्यवस्था 'इराक ट्रेन एंड इक्विप फंड' के लिए अनुरोध के जरिये की जाएगी, जो प्रशासन कांग्रेस से करेगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं