विज्ञापन
This Article is From Jul 15, 2011

अमेरिकी सैनिकों ने शुरू किया अफगानिस्तान छोड़ना

काबुल: अफगानिस्तान से इस वर्ष वापस लौटने वाले 10 हजार अमेरिकी सैनिकों में से कुछ सैनिकों का पहला जत्था अपने देश के लिए रवाना हो गया। अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों को 2014 तक चरणबद्ध तरीके से पूरी तरह हट जाने का कार्यक्रम है। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इस साल जून में घोषणा की थी कि अगली गर्मियों तक करीब 33 हजार अमेरिकी सैनिकों की स्वदेश वापसी होगी। इसके बाद देश में 65 हजार अमेरिकी सैनिक रह जाएंगे अमेरिकी अधिकारियों ने बताया कि परवान प्रांत में तैनात तकरीबन 650 अमेरिकी बल बुधवार को यहां से चले गए थे। इनकी जगह पर अब किसी अन्य की तैनाती नहीं की जाएगी। अमेरिकी सेना के प्रेस अधिकारी मेजर माइकल वून ने कहा, राष्ट्रपति की घोषणा के बाद यह कहना सही होगा कि यह सैनिकों का पहला समूह है जिसे अफगानिस्तान से बाहर तैनात किया गया है और इनकी जगह पर नए बलों की तैनाती भी नहीं की जाएगी। इसके अलावा अधिकारियों ने यह भी कहा कि दो सैन्य टुकड़ियों के तकरीबन 800 सैनिकों की इस महीने रवानगी होगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सैनिक, अफगानिस्तान