वाशिंगटन:
अमेरिका में रहने वाले सिख समुदाय के लोगों ने गत दिसम्बर में कनेक्टिकट के एक स्कूल में हुई नरसंहार की घटना के मद्देनजर राष्ट्रपति बराक ओबामा के बंदूक कानूनों को कड़ा करने के प्रयास की सराहना की है।
सिख काउंसिल ऑन रिलिजन एंड एजूकेशन (एससीओआरई) के अध्यक्ष राजवंत सिंह ने बताया कि सिख समुदाय अमेरिकी समाज में घातक हथियारों का प्रसार रोकने के लिए ओबामा द्वारा उठाए गए कदमों का समर्थन करता हैं।
व्हाइट हाऊस में बुधवार को आयोजित कार्यक्रम के मेहमानों में शामिल समुदाय के नेता ने कहा, "बहुत सारे निर्दोष लोग इन मूर्खतापूर्ण हत्याओं का शिकार बन रहे हैं।" इस अवसर पर राष्ट्रपति ने दो दशकों के सबसे व्यापक बंदूक नियंत्रण कानून का प्रस्ताव रखा।
राजवंत सिंह ने अमेरिकी संसद से इस जरूरत के वक्त एकजुट होकर वास्तविक नेतृत्व दिखाने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा, "यह हम सब, विशेष रूप से युवा लोगों की सुरक्षा के लिए नैतिक दायित्व है।"
सिख समुदाय 5 फरवरी को विस्कॉन्सिन राज्य के ओक क्रीक स्थित गुरुद्वारा में बीते वर्ष अगस्त में हुई गोलीबारी की घटना की याद में एक शोक सभा का आयोजन करेगा। इस घटना में छह श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी।
सिख समुदाय ने धार्मिक सभाओं से अपने प्रतिनिधियों से बंदूक नियंत्रण कानून का समर्थन करने का आग्रह भी किया है।
सिख काउंसिल ऑन रिलिजन एंड एजूकेशन (एससीओआरई) के अध्यक्ष राजवंत सिंह ने बताया कि सिख समुदाय अमेरिकी समाज में घातक हथियारों का प्रसार रोकने के लिए ओबामा द्वारा उठाए गए कदमों का समर्थन करता हैं।
व्हाइट हाऊस में बुधवार को आयोजित कार्यक्रम के मेहमानों में शामिल समुदाय के नेता ने कहा, "बहुत सारे निर्दोष लोग इन मूर्खतापूर्ण हत्याओं का शिकार बन रहे हैं।" इस अवसर पर राष्ट्रपति ने दो दशकों के सबसे व्यापक बंदूक नियंत्रण कानून का प्रस्ताव रखा।
राजवंत सिंह ने अमेरिकी संसद से इस जरूरत के वक्त एकजुट होकर वास्तविक नेतृत्व दिखाने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा, "यह हम सब, विशेष रूप से युवा लोगों की सुरक्षा के लिए नैतिक दायित्व है।"
सिख समुदाय 5 फरवरी को विस्कॉन्सिन राज्य के ओक क्रीक स्थित गुरुद्वारा में बीते वर्ष अगस्त में हुई गोलीबारी की घटना की याद में एक शोक सभा का आयोजन करेगा। इस घटना में छह श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी।
सिख समुदाय ने धार्मिक सभाओं से अपने प्रतिनिधियों से बंदूक नियंत्रण कानून का समर्थन करने का आग्रह भी किया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं