विज्ञापन
This Article is From Oct 07, 2020

भारत-चीन विवाद पर बोले अमेरिकी अधिकारी, अगर हिमालय में होने वाले संघर्ष को देखें तो...

अमेरिका के वरिष्ठ राज्य विभाग के अधिकारी के अनुसार, 'अगर आप चीन और भारत के बीच हिमालय में होने वाले संघर्ष को देखते हैं, तो इन चीजों को नियंत्रण से बाहर करने से रोकने के लिए अतीत में अनिर्दिष्ट या अलिखित नियमों के अनुसार काम किया जाता.'

भारत-चीन विवाद पर बोले अमेरिकी अधिकारी, अगर हिमालय में होने वाले संघर्ष को देखें तो...
भारत-चीन के बीच सीमा पर तनातनी जारी है. (फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
भारत-चीन के बीच LAC पर तनाव
दोनों सेनाओं के बीच हो चुकी झड़प
सीमा विवाद पर अमेरिका का बयान
वॉशिंगटन:

पूर्वी लद्दाख में भारत (India) और चीन (China) की सेनाओं के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) के निकट उत्पन्न गतिरोध के बाद पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) का आमना-सामना होने के आसार बने हैं. दोनों नेता 17 नवंबर को होने वाले ब्रिक्स देशों के वार्षिक शिखर सम्मेलन में डिजिटल माध्यम से एक-दूसरे का सामना कर सकते हैं. भारत-चीन (India China Clash) के बीच सीमा विवाद पर एक बार फिर अमेरिका (America) का बयान आया है.

अमेरिका के वरिष्ठ राज्य विभाग के अधिकारी के अनुसार, 'अगर आप चीन और भारत के बीच हिमालय में होने वाले संघर्ष को देखते हैं, तो इन चीजों को नियंत्रण से बाहर करने से रोकने के लिए अतीत में अनिर्दिष्ट या अलिखित नियमों के अनुसार काम किया जाता और फिर आप हाल ही में क्या हुआ, इसे देखते हैं तो आप वास्तव में जानेंगे कि वहां एक-दूसरे को पीट-पीटकर मौत के घाट उतारा गया. यदि आप एक चीज को देखते हैं जो ये सब चला रही है, तो ये चीनी सरकार द्वारा अपनी संपूर्ण परिधि में सकल आक्रामकता की ओर अचानक बदल जाता है.'

LAC पर चीन के साथ तनाव के बीच बोले वायुसेना प्रमुख- हम किसी भी चुनौती के लिए तैयार

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भारत-चीन सीमा पर गतिरोध को लेकर मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और कहा कि अगर केंद्र में कांग्रेस नीत संप्रग की सरकार होती तो पड़ोसी देश भारत पर बुरी नजर डालने की हिम्मत नहीं कर पाता. उन्होंने यह दावा भी किया कि चीन भारत में घुसकर हमारे जवानों को मारने की हिम्मत कर पाया क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी ने देश को कमजोर कर दिया है.

VIDEO: लद्दाख में चीन के साथ तनाव के बीच LAC पर तैनात दिखे भारतीय सेना के T-90 टैंक

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com