अमेरिकी खुफिया मामले की निगरानी करने वाले सीनेट पैनल के सदस्यों ने कहा कि इसने अमेरिकी सुरक्षा एजेंसी द्वारा निगरानी किए जाने वाले अमेरिकी टेलीफोन रिकॉर्ड्स की संख्या कम करने की योजना को मंजूरी दी है।
सीनेट की खुफिया समिति के एक विधेयक को चार के मुकाबले 11 मतों से पारित किया था, जिससे अब इन खुफिया गतिविधियों की संसदीय और न्यायिक निगरानी बढ़ाई जा सकेगी।
समिति की अध्यक्ष डेमोक्रेट नेता सीनेटर डियैन फींसटीन और समिति के शीर्ष रिपब्लिकन नेता सीनेटर सैक्सबाई चैमब्लिस की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, बिना इजाजत वर्गीकृत सामग्री का उपयोग करने वाले व्यक्ति को 10 वर्ष जेल की सजा भी हो सकती है।
हालांकि अमेरिकी खुफिया कार्यक्रम के आलोचकों और गोपनीयता अधिकार के विशेषज्ञों का कहना है कि यह विधेयक प्रतिदिन लाखों टेलीफोन रिकॉर्ड एकत्र किए जाने के काम को बंद करने में नाकाफी साबित होगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं