विज्ञापन
This Article is From Oct 06, 2013

सोमालिया, लीबिया में आतंकियों के ठिकानों पर अमेरिकी सील ने किया हमला

सोमालिया, लीबिया में आतंकियों के ठिकानों पर अमेरिकी सील ने किया हमला
वाशिंगटन: अमेरिकी नौसेना के सील ने सोमालिया में अल कायदा और अल शबाब के ठिकानों पर हमला करने के साथ ही लीबिया में की गई एक अलग सैन्य कार्रवाई में एक शीर्ष आतंकवादी को पकड़ लिया है।

पेंटागन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार तड़के अंजाम दिए गए। इस अतिगोपनीय अभियान की पुष्टि करते हुए आज बताया कि इस हमले का लक्ष्य अल शबाब के शीर्ष आतंकी नेता को पकड़ना था।

इस हमले की पुष्टि के अलावा आधिकारिक तौर पर इसका ज्यादा विवरण नहीं दिया गया है।

दूसरी तरफ लीबिया की राजधानी त्रिपोली में अमेरिकी सील के एक अलग अभियान में नजीह अब्दुल हमद अल रकई उर्फ अनस अल लिबी को हिरासत में ले लिया गया है।

न्यूयॉर्क में हुए बम धमाकों में कथित भूमिका के लिए वांछित नजीह पर एफबीआई ने 50 लाख अमेरिकी डॉलर के इनाम की घोषणा कर रखी थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमेरिका, नौसेना के सील कमांडो, सोमालिया, लीबिया, अलकायदा, US, Navy Seal Commando, Somalia, Lybia, Alquaeda
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com