विज्ञापन

अमेरिका के एक घर पर प्लेन क्रैश होते ही यूं दहकने लगी आग, 2 की मौत-100 लोगों को इलाके से निकाला गया

San Diego plane crash: विमान सैन डिएगो के जिस इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हुआ, वहां सैन्य परिवार रहते थे. विमान के क्रैश की वजह से इलाके के कई घर और वाहन क्षतिग्रस्त हो गए.

अमेरिका के एक घर पर प्लेन क्रैश होते ही यूं दहकने लगी आग, 2 की मौत-100 लोगों को इलाके से निकाला गया
San Diego plane crash: सैन डिएगो में हादसे के वक्त का मंजर

अमेरिका के सैन डिएगो के पड़ोस में गुरुवार, 22 मई को एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए. विमान जिस इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हुआ, वहां सैन्य परिवार रहते थे. विमान के क्रैश की वजह से इलाके के कई घर और वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना स्थानीय समयानुसार सुबह करीब 3:45 बजे टिएरासांता पड़ोस में एक सैन्य आवास परिसर में हुई. 

यह स्पष्ट नहीं है कि दुर्घटनाग्रस्त होने पर विमान में कितने लोग सवार थे. पुलिस के अनुसार उनका मानना ​​है कि क्रैश की वजह से जमीन पर कोई भी नहीं मारा गया, लेकिन तुरंत इसकी पुष्टि नहीं की जा सकी. सैन डिएगो फायर-रेस्क्यू असिस्टेंट चीफ डैन एड्डी ने एक क्षतिग्रस्त घर के सामने मीडिया से बात करते हुए कहा, " एक विमान है जो इस पड़ोस से होकर गुजर रहा था, वह अपने साथ एक घर को उड़ा ले गया." एडी ने कहा, जब फायर ब्रिगेड दल घटनास्थल पर पहुंचा, तो उन्होंने पाया कि एक घर और कई वाहनों में आग लगी हुई है.

Latest and Breaking News on NDTV

सैन डिएगो पुलिस विभाग ने बताया कि गुरुवार सुबह 11 बजे तक दो लोगों की मौत की पुष्टि हो गई और आठ अन्य घायल हो गए. एडी ने कहा, गुरुवार सुबह तक मामूली चोटों वाले केवल एक व्यक्ति को हॉस्पिटल पहुंचाया गया था. गुरुवार सुबह तक आसपास के घरों से लगभग 100 लोगों को निकाला गया.

फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन द्वारा विमान की पहचान सेसना 550 के रूप में की गई है. एडी ने कहा, विमान, जिसका मार्ग मिडवेस्ट से शुरू हुआ था, सैन डिएगो के लिए जा रहा था. अधिकारियों ने कहा कि जिस स्थान पर दुर्घटना हुई, उसका मैनेजमेंट लिबर्टी मिलिट्री हाउसिंग द्वारा किया जाता है.

नेवल बेस सैन डिएगो के कमांडिंग ऑफिसर कैप्टन बॉब हीली ने कहा, "हम विशेष रूप से इस क्षेत्र में प्रभावित सभी सैन्य परिवारों के साथ सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं, क्योंकि वे कुछ समय के लिए अपने घरों से बाहर हो सकते हैं." हीली ने कहा कि वह प्रभावित परिवारों को अस्थायी आवास प्रदान करने के लिए लिबर्टी मिलिट्री हाउसिंग और रेड क्रॉस के साथ काम कर रहे हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

सैन डिएगो सिटी काउंसिल के सदस्य राउल कैम्पिलो ने दुर्घटना स्थल के पास एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "जैसा कि आप देख सकते हैं, हमारे पीछे की क्षति अविश्वसनीय रूप से महत्वपूर्ण है, जीवन के लिए खतरा थी, और भगवान का शुक्र है कि जमीन पर कोई भी नहीं मारा गया."

दुर्घटना की जांच फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन और राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड द्वारा की जाएगी.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com