विज्ञापन
This Article is From Sep 13, 2016

सीरिया का संकट : रूस व अमेरिका के बीच हुआ समझौता, युद्धविराम लागू

सीरिया का संकट : रूस व अमेरिका के बीच हुआ समझौता, युद्धविराम लागू
फाइल फोटो
अलेप्पो: रूस और अमेरिका के बीच हुए समझौते के तहत सीरिया में सोमवार को सूर्यास्त से युद्धविराम लागू हो गया. हालांकि इस बात को लेकर संशय कायम है कि पांच साल से चल रहे संघर्ष में यह समझौता कब तक लागू रह पाएगा.

शुरुआत में 48 घंटे का युद्धविराम होगा जो स्थानीय समयानुसार शाम को सात बजे से सीरिया में विभिन्न स्थानों पर लागू हो गया. युद्धविराम उन स्थानों पर लागू नहीं होगा जहां इस्लामी स्टेट जैसे आतंकी समूहों का कब्जा है.

संवाददाताओं के अनुसार युद्धविराम लागू होने के बाद अलेप्पो शहर में गोलीबारी नहीं हो रही है. उन्होंने बताया कि शाम सात बजे युद्धविराम लागू होने से करीब पांच मिनट पहले एक रॉकेट दागा गया.

युद्धविराम शुरू होने के कुछ घंटे पहले ही राष्ट्रपति बसर अल-असद ने पूरे देश को आतंकवादियों से मुक्त कराने का संकल्प व्यक्त किया.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सीरिया का संकट, सीरिया में युद्धविराम, अमेरिका, रूस, Syria Crisis, Truce In Syria, America, Russia