विज्ञापन
This Article is From May 01, 2014

भारत की मंजूरी के बिना कश्मीर पर मध्यस्थता नहीं : अमेरिका

भारत की मंजूरी के बिना कश्मीर पर मध्यस्थता नहीं : अमेरिका
वाशिंगटन:

अमेरिका ने कहा है कि वह कश्मीर पर तब तक मध्यस्थता नहीं करेगा जब तक भारत इस तरह की पेशकश को मंजूर नहीं करता। अमेरिका ने साथ ही पाकिस्तान से सरकारी नीति के औजार के रूप में आतंकवाद के इस्तेमाल से बचने को कहा।

अफगानिस्तान एवं पाकिस्तान के लिए अमेरिका के विशेष प्रतिनिधि जेम्स डोबिन्स ने पाकिस्तान के सरकारी टीवी चैनल पाकिस्तानी टेलीविजन (पीटीवी) से कहा, जब तक भारत किसी तरह की वास्तविक मध्यस्थता को मंजूर नहीं करता हम विशेष रूप से इसे लेकर ज्यादा कुछ नहीं कर सकते। हाल में पाकिस्तान दौरे पर गए डोबिन्स ने कहा, भारत लगातार किसी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता को खारिज करता रहा है और उसका कहना है कि इस मुद्दे (कश्मीर) पर बिना किसी तीसरे पक्ष की हिस्सेदारी के सीधी बातचीत की जरूरत है। इसलिए उन्होंने मध्यस्थता को खारिज किया है।

डोबिन्स ने कहा, मुझे लगता है कि जब तक वह मध्यस्थता को खारिज करते रहेंगे, अमेरिका या कोई दूसरा पक्ष एक सीमा तक ही कुछ कर पाएगा। हम निश्चित रूप से पाकिस्तान और भारत के साथ अपनी बातचीत में बेहतर संबंधों, बेहतर व्यापारिक संबंधों, रणनीतिक एवं सैन्य मुद्दों पर बेहतर बातचीत को बढ़ावा देते हैं। साथ ही दोनों देशों को अलग करने वाले क्षेत्रीय मुद्दों पर बातचीत एवं चर्चा को भी बढ़ावा देते हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com