विज्ञापन
This Article is From Sep 14, 2011

चुनावों के लिए बीजेपी बेहतर स्थिति में : अमेरिकी रिपोर्ट

वाशिंगटन: भारत पर अमेरिकी कांग्रेस की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि बहुत से घोटालों के प्रकाश में आने से कांग्रेस की अगुवाई वाली यूपीए सरकार की छवि धूमिल हुई है और 2014 के चुनावों के लिए विपक्षी पार्टी बीजेपी बेहतर स्थिति में आ गई है। रिपोर्ट में कहा गया कि अन्ना हजारे को जेल भेजकर सरकार ने अपना अनाड़ीपन और अलोकतांत्रिक तौर-तरीका दिखाया है। भारत : घरेलू मुद्दे, सामरिक नीति और अमेरिकी संबंध नामक इस रिपोर्ट में कांग्रेस शोध सेवा (सीआरएस) ने कहा, हजारे को जेल भेजकर सरकार अनाड़ी और अलोकतांत्रिक दोनों दिखी और इसने हजारे के आंदोलन के लिए उन लोगों को खड़ा कर दिया, जो अन्यथा विमुख थे। सीआरएस अमेरिकी कांग्रेस की स्वतंत्र शाखा है, जिसमें दोनों दलों के सदस्य होते हैं। यह समिति अमेरिकी कांग्रेस के सदस्यों की दिलचस्पी के मुद्दों पर नियमित रिपोर्ट तैयार करती है। रिपोर्ट में भारत में हुए भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन का ब्यौरा दिया गया है। 94 पन्नों वाली इस रिपोर्ट को सीआरएस ने 1 सितंबर को अमेरिकी कानून निर्माताओं को सौंपा, जिसे अमेरिकी वैज्ञानिक फेडेरेशन ने मंगलवार को सार्वजनिक किया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमेरिका, भारत, राजनीति, चुनाव, बीजेपी