अमेरिका (US) में टेक्सास (Texas) के ट्रक में उबलते हुए पारे के बीच ट्रक में बेसहारा छोड़े गए प्रवासियों की संख्या बढ़ कर मंगलवार 51 हो गई. राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने इस दुर्घटना के लिए "आपराधिक" तस्करी के काम को दोषी ठहराया है. रेबेका क्ले-फ्लोरेस, एक बेक्सर काउंटी अधिकारी ने बताया कि नई गणना के अनुसार 39 पुरुष और 12 महिलाओं की मौत हुई. सोमवार को एक सुनसान सड़क पर एक ट्रैक्टर ट्रेलर का पता चला था. उन्होंने यह नहीं बताया कि अस्पताल में कितने लोग बचे हैं लेकिन शुरुआती आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार इनकी संख्या 11 हो सकती है जिसमें चार बच्चे हो सकते हैं. होमलैंड सिक्योरिटी ने एक आपराधिक जांच शुरु कर दी है.
जो बाइडेन ने अपनी एक विज्ञप्ति में कहा, "सैन-फ्रांसिस्को, टेक्सास में हुईं मौतें खौफनाक हैं और दिल तोड़ने वाली हैं. यह घटना बताती है कि अब कई बिलियन डॉलर की आपराधिक मानव-तस्करी करने वाले गुटों के पीछे जाकर उन्हें पकड़ने का समय आ गया है जो प्रवासियों को अपना शिकार बनाते हैं और जिससे कई मासूमों की मौत होती है."
इस ट्रक के रजिस्ट्रेशन पते के आधार पर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है, दोनों मैक्सिको के हैं जिनका अमेरिका में पर्यटक वीजा एक्सपायर हो चुका है.इसके अलावा जिस व्यक्ति पर ट्रक चालक होने का आरोप था उसे ड्रग के नशे में पास में ही पकड़ा गया.
मैक्सिको के राष्ट्रपति एंद्रेस मैनुएल लोपेज़ के अनुसार, मृतकों में से जिनकी पहचान हो पाई उनमें से 22 मैक्सिको के, 7 ग्वाटेमाला के और 2 होंड्रूज़ के थे. यह पिछले कुछ समय में अमेरिका के दक्षिणी बॉर्डर पर हुई सबसे घातक घटना है और मैक्सिको से बिना अनुमित के अमेरिका में घुसने की कोशिश के खतरों पर चिंता जाताती है.
मंगलवार दोपहर को अधिकारियों ने इस ट्रक को वहां से हटा लिया जहां यह कई दिनों से खड़ा था. अब यहां क्रॉस और आर्टिफीशियल फूल रखे गए हैं. पास ही में रहने वाली एंजेलिटा ओल्वेरा ने कहा, मुझे लगता है कि ये लोग कई मील चलकर यहां तक पहुंचे होंगे, हम अगर यहां क्रॉस और मोमबत्ती रखने के लिए एक मील चल लेंगे तो इससे हमें कोी नुकसान नहीं होगा. मुझे आशा है कि इस ट्रेलर में लोगों को डालने वाले को अपना अंजाम भुगतना पड़ेगा."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं