विज्ञापन
This Article is From Jul 31, 2022

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन फिर हुए कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया आइसोलेट

उन्होंने ट्वीट किया है कि आज मैं फिर से कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं. हालांकि, मुझमें कोई लक्षण नहीं है.

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन फिर हुए कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया आइसोलेट
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन हुए कोरोना पॉजिटिव
वॉशिंगटन:

दुनिया के अलग-अलग देशों में कोरोना के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं. इसी बीच, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन भी फिर से कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. इस बात की पुष्टि अमेरिकी राष्ट्रपति ने खुद की है.  राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इससे संबंधित एक ट्वीट किया है और खुद को कोरोना पॉजिटिव बताय़ा है. 

उन्होंने ट्वीट किया है कि दोस्तों, आज मैं फिर से कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं. मुझमें कोई लक्षण नहीं है, लेकिन मैं अपने आसपास के सभी लोगों की सुरक्षा के लिए आइसोलेट होने जा रहा हूं. मैं अभी भी काम पर हूं, और जल्द ही सड़क पर आऊंगा. 

वहीं ट्विटर पर उनके समर्थकों ने उनके बेहतर स्वास्थ्य और जल्दी ठीक होने की कामना की है. बता दें कि इससे पहले जो बाइडेन 21 जुलाई को कोरोना से संक्रमित पाए गए थे. व्हाइट हाउस ने इसकी जानकारी दी थी. व्हाइट हाउस ने ट्वीट करते हुए बताया था कि राष्ट्रपति काफी अच्छा महसूस कर रहे हैं. हालांकि, उन्होंने अभी तक कोरोना संबंधी कोई लक्षण ऐसा महसूस नहीं किया है. 

ये भी पढ़ें- 

ये भी देखें-पटना में जेपी नड्डा का विरोध, नई शिक्षा नीति वापस लेने की मांग

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com