विज्ञापन
This Article is From Sep 20, 2023

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के बेटे गन केस में दोषी नहीं देने का करेंगे अनुरोध : वकील

वकील लोवेल ने अमेरिकी मजिस्ट्रेट न्यायाधीश क्रिस्टोफर बर्क को लिखे पत्र में कहा, "हंटर बाइडेन अपने खिलाफ लगे आरोपों और अपने अधिकारों दोनों को समझते हैं.

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के बेटे गन केस में दोषी नहीं देने का करेंगे अनुरोध : वकील
जो बाइडेन के बेटे हंटर बाइडेन (फाइल फोटो)

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के बेटे हंटर ड्रग्स का इस्तेमाल करते समय अवैध रूप से बंदूक खरीदने के आरोप में खुद को दोषी नहीं देने का अनुरोध करेंगे. उनके वकील ने मंगलवार को कहा कि 53 वर्षीय हंटर पर पिछले हफ्ते झूठे बयान देने के दो आरोप लगाए गए थे, जब उन्होंने 2018 बंदूक खरीद के लिए आवश्यक फॉर्म पर दावा किया था कि वह उस समय अवैध रूप से दवाओं का उपयोग नहीं कर रहे थे.

मंगलवार को, हंटर के वकील, एब्बे डेविड लोवेल ने पूर्वी राज्य डेलावेयर में मामले की अध्यक्षता कर रहे न्यायाधीश से अपने मुवक्किल को व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने की आवश्यकता के बजाय वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पहली अदालत में पेश होने के लिए कहा. हंटर फिलहाल कैलिफोर्निया में रहते हैं. लोवेल ने अमेरिकी मजिस्ट्रेट न्यायाधीश क्रिस्टोफर बर्क को लिखे पत्र में कहा, "बाइडेन अपने खिलाफ लगे आरोपों और अपने अधिकारों दोनों को समझते हैं... और हमारा मानना है कि वीडियो के माध्यम से इस प्रारंभिक उपस्थिति का संचालन करके अदालत को इस तथ्य के बारे में आश्वस्त किया जा सकता है."

लोवेल ने कहा, "हंटर बाइडेन भी दोषी नहीं होने की दलील देंगे और ऐसा कोई कारण नहीं है कि वह वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए उन दो शब्दों को नहीं बोल सकें." वो ऐसी किसी भी कार्यवाही में भाग लेंगे जिसमें उनकी शारीरिक उपस्थिति की आवश्यकता होगी." हंटर बाइडेन को भी उन्हीं बयानों के आधार पर तीसरे आरोप का सामना करना पड़ रहा है, कि अक्टूबर 2018 में 11 दिन की अवधि के दौरान उन्होंने अवैध रूप से बंदूक अपने पास रखी थी.

यदि तीनों गंभीर आरोपों में दोषी ठहराया जाता है, तो उसे 25 साल की जेल हो सकती है. कांग्रेस में रिपब्लिकन द्वारा डेमोक्रेट जो बाइडेन के खिलाफ महाभियोग की जांच शुरू करने के दो दिन बाद यह अभियोग आया, जिसमें आरोप लगाया गया कि जब बाइडेन उपराष्ट्रपति थे तो उन्होंने अपने बेटे के विदेशी व्यापार सौदों से आर्थिक रूप से लाभ उठाया था.

उन्होंने पुख्ता सबूत पेश किए बिना आरोप लगाया कि 2015-2016 में उपराष्ट्रपति रहते हुए, बाइडेन ने कथित तौर पर भ्रष्ट यूक्रेनी ऊर्जा कंपनी, बरिस्मा को बचाने के लिए हस्तक्षेप किया, जहां हंटर बोर्ड में थे. हंटर बाइडेन के खिलाफ बंदूक के आरोप न्याय विभाग के विशेष वकील डेविड वीस द्वारा दायर किए गए थे, जो 2018 से विभिन्न आरोपों पर उनकी जांच कर रहे हैं, जिनमें से ज्यादातर उनके विदेशी व्यापार सौदों से संबंधित हैं.

हंटर और वीस के बीच बंदूक के आरोप के साथ-साथ कथित कर उल्लंघन को कवर करने वाला एक समझौता दो महीने पहले टूट गया. 

ये भी पढ़ें : संयुक्त राष्ट्र महासभा में बाइडेन ने जी20 शिखर सम्मेलन की ‘महत्वपूर्ण' उपलब्धियों का जिक्र किया

ये भी पढ़ें : "सावधानी बरतें": कनाडा ने भारत की यात्रा करने वाले नागरिकों के लिए जारी की एडवाइजरी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com