विज्ञापन
This Article is From Jun 25, 2022

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने गन कंट्रोल लॉ पर किया हस्ताक्षर

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने शनिवार को गन कंट्रोल लॉ पर हस्ताक्षर कर दिया.अमेरिका में बढ़ रहे शूटिंग की घटनाओं के बाद इस कानून को लाया गया है. अमेरिका में इस कानून की लंबी समय से मांग की जा रही थी. 

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने गन कंट्रोल लॉ पर किया हस्ताक्षर
नई दिल्ली:

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने शनिवार को गन कंट्रोल लॉ पर हस्ताक्षर कर दिया.अमेरिका में बढ़ रहे शूट आउट की घटनाओं के बाद इस कानून को लाया गया है. अमेरिका में इस कानून की लंबी समय से मांग की जा रही थी. बाइडेन ने यूरोप में प्रमुख राजनयिक शिखर सम्मेलनों के लिए रवाना होने से पहले व्हाइट हाउस में कहा, "हालांकि यह बिल वह सब कुछ नहीं करता जो मैं चाहता हूं, लेकिन इसमें उन कार्यों को शामिल किया गया है जिनके लिए मैंने लंबे समय से आह्वान किया है जो कि जिंदगी बचाने के लिए जरूरी है."

गौरतलब है कि अमेरिका में शूट आउट की कई घटनाएं होती रहती है. अमेरिका में गन कल्चर काफी पुराना रहा है. इसके विरोध में कई बार देश में प्रदर्शन भी हुए हैं. 

ये भी पढ़ें- 

Video : शिव सेना नेता की डिप्टी स्पीकर से मुलाकात, 16 बाग़ियों को अयोग्य घोषित किए जाने की मांग

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com