अमेरिका के राष्ट्रपति (US President) जो बाइडेन (Joe Biden) ने गुरुवार को एशियाई अमेरिकियों के खिलाफ नस्ली 'घृणा अपराध' की निंदा की और उन्हें रोकने की मांग की. कोरोनोवायरस (Coronavirus) महामारी की शुरुआत के बाद से, ही एशियाई अमेरिकी लोगों के खिलाफ ऐसे हमले होते रहे हैं, जिसे उन्होंने 'गैर अमेरिकी' कहा है.
बाइडेन ने अपने पहले प्राइम-टाइम संबोधन में कोविड -19 के खिलाफ लड़ाई में हुई प्रगति का विवरण देते हुए कहा, "बहुत बार, ऐसा हुआ है कि हम एक-दूसरे के खिलाफ हो गए हैं." डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति ने चीन में उत्पन्न हुए महामारी के बाद एशियाई अमेरिकियों के खिलाफ "वीभत्स घृणित अपराधों", उन पर हुए हमले, उत्पीड़न, दोषी ठहराने और प्रताड़ित किए जाने की घटनाओं का भी उल्लेख किया.
भारत-अमेरिका समेत 4 देशों के गठजोड़ क्वॉड का पहला सम्मेलन आज,मोदी-बाइडेन होंगे शामिल
बाइडेन ने कहा, "इस क्षण में, उनमें से बहुत से हमारे अमेरिकी साथी- इस महामारी के खिलाफ लड़ाई में पहली पंक्ति में खड़े हैं जो लोगों की जिंदगी बचाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन अभी भी, वे डर में जीने को मजबूर हैं और अमेरिका की सड़कों पर डरकर चल रहे हैं." अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, "यह गलत है और इसे रोका जाना चाहिए."
कार्यकर्ताओं का कहना है कि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा कोरोनावायरस को "चीनी वायरस" की बात करके व्यापक एशियाई-विरोधी भेदभाव को हवा दी गई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं