विज्ञापन
This Article is From Jul 12, 2020

Coronavirus: पहली बार मास्क पहने दिखे अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प

अमेरिका (America) के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) सार्वजनिक तौर पर पहली बार मास्क पहने दिखे.

Coronavirus: पहली बार मास्क पहने दिखे अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प
डोनाल्ड ट्रम्प पहली बार मास्क पहने दिखे.
वॉशिंगटन:

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) सार्वजनिक तौर पर पहली बार मास्क पहने दिखे. ट्रम्प ने काले रंग का मास्क पहना था जिसपर प्रेसिडेंशियल सील लगी हुई थी. ट्रम्प वॉल्टर रीड मिलिट्री हॉस्पिटल में घायल जवानों से मिलने के लिए पहुंचे थे. इससे पहले ट्रम्प किसी भी कार्यक्रम आदि में मास्क पहने नहीं दिखे थे. अस्पताल पहुंचे पत्रकारों ने जब राष्ट्रपति से मास्क को लेकर सवाल किया तो ट्रम्प ने कहा, 'मैं कभी भी मास्क पहनने के खिलाफ नहीं था लेकिन इसे पहनने के लिए सही वक्त और सही जगह होती है.'

डोनाल्ड ट्रम्प ने आगे कहा, 'मुझे लगता है कि जब आप अस्पताल में होते हो, खासकर तब जब आपको कई जवानों व अन्य लोगों से बात करनी होती है, तो मास्क लगाना अच्छी बात है.'

अमेरिकी सरकार कोरोनावायरस (Coronavirus) को फैलने से रोकने के लिए लोगों से सार्वजनिक जगहों पर मास्क पहनने के लिए कह रही है लेकिन इसके उलट डोनाल्ड ट्रम्प किसी भी रैली, मीडिया ब्रीफिंग या अन्य जगह जाने के दौरान मास्क पहने नहीं दिखे. यहां तक कि व्हाइट हाउस के कई स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बावजूद ट्रम्प ने मास्क नहीं पहना.

बता दें कि अमेरिका कोरोनावायरस (COVID-19) से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाला देश है. वहां कोरोना संक्रमितों की संख्या 31 लाख से ज्यादा हो चुकी है. US में अब तक 1,34,092 मरीजों की मौत हो चुकी है. कोरोना संक्रमितों के मामले में ब्राजील दूसरे स्थान पर है. वहां कोरोना संक्रमितों की संख्या 18 लाख से ज्यादा है. अब तक 70,398 लोगों की मौत हुई है. तीसरे स्थान पर भारत है. देश में 8 लाख से ज्यादा कोरोना संक्रमित पाए गए हैं और अब तक 22,123 मरीजों की मौत हुई है.

VIDEO: 31 दिसंबर 2020 तक H1-B वीजा पर पाबंदी जारी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com