अमेरिका (America) ने बीते शुक्रवार बगदाद के अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर हवाई हमला किया. इस हमले में ईरान (Iran) की रिवॉल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) के मुखिया और उसकी क्षेत्रीय सुरक्षा व्यवस्था के आर्किटेक्ट जनरल कासिम सुलेमानी (Qasem Soleimani) की मौत हो गई. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के आदेश पर यह हवाई हमले किए गए थे. ट्रंप की ओर से कहा गया कि कथित रूप से ईरान द्वारा भविष्य में किए जा सकने वाले संभावित हमलों को रोकने के लिए इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया. जिसके बाद ईरान ने सख्त लहजे में अमेरिका को गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दे डाली. डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर ट्वीट कर ईरान को हमला करने के हश्र को लेकर चेतावनी दी है.
बगदाद के अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर अमेरिकी हवाई हमले में ईरानी जनरल कासिम सुलेमानी की मौत
डोनाल्ड ट्रंप ने कुछ देर पहले ट्वीट किया, 'उन्होंने हम पर हमला किया और हमने उन्हें जवाब दिया. अगर उन्होंने फिर से हमला किया तो मैं उन्हें सख्त लहजे में नसीहत देना चाहता हूं कि ऐसा हरगिज न करें क्योंकि इस बार हम उनको ऐसा जवाब देंगे, जैसा शायद ही पहले कभी दिया गया हो.' ट्रंप ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, 'अमेरिका ने दो ट्रिलियन डॉलर सिर्फ सैन्य सामानों (हथियारों) पर खर्च किए हैं. हम सबसे बड़े हैं और दुनिया में सबसे बेहतर हैं. अगर ईरान अमेरिकी बेस या किसी अमेरिकी नागरिक पर हमला करता है तो हम उनके पास ब्रांड न्यू खूबसूरत हथियार भेजेंगे और वो भी बगैर किसी हिचक के.'
The United States just spent Two Trillion Dollars on Military Equipment. We are the biggest and by far the BEST in the World! If Iran attacks an American Base, or any American, we will be sending some of that brand new beautiful equipment their way...and without hesitation!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) January 5, 2020
बताते चलें कि बीते 8 घंटे में डोनाल्ड ट्रंप ने एक के बाद एक कई ट्वीट कर ईरान को हमला करने पर गंभीर परिणाम भुगतने के लिए चेतावनी दे डाली है. खबर है कि शनिवार रात ईरान में अमेरिकी दूतावास पर दो रॉकेट लॉन्चर दागे गए. यह हमला किसने किया, अभी तक इस बात का पता नहीं चल पाया है. अमेरिकी हमले में मारे गए ईरानी जनरल कासिम सुलेमानी की मौत पर वहां के मंत्री मोहसिन जवादी ने कहा, 'हम इसकी निंदा करते हैं. अगर दुनिया में कहीं भी इस तरह की घटना होती है तो वो निंदनीय है. हमें कई वर्षों से अमेरिका से धमकियां मिल रही हैं, हम इसका सामना कर रहे हैं. हमारी किसी से कोई लड़ाई नहीं है लेकिन अगर कोई हमारे खिलाफ कार्रवाई करेगा तो हम जानते हैं कि उसे कैसे जवाब देना है.'
VIDEO: सुलेमानी की हत्या के बाद बढ़ता तनाव, राष्ट्रपति ट्रंप ने दिया था हमले का आदेश
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं