विज्ञापन
This Article is From Oct 09, 2020

शनिवार से पब्लिक इवेंट में भाग ले सकते हैं डोनाल्ड ट्रम्प, व्हाइट हाउस के डॉक्टरों की हरी झंडी

गुरुवार को डॉक्टरों ने यह घोषणा करते हुए कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति कोविड -19 से पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं.

शनिवार से पब्लिक इवेंट में भाग ले सकते हैं डोनाल्ड ट्रम्प, व्हाइट हाउस के डॉक्टरों की हरी झंडी
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प कोविड-19 संक्रमण से ठीक हो चुके हैं.
वाशिंगटन:

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) को शनिवार से "सार्वजनिक व्यस्तताओं" (Public Events) को फिर से शुरू करने की इजाजत व्हाइट हाउस के डॉक्टरों ने दे दी है. गुरुवार को डॉक्टरों ने यह घोषणा करते हुए कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति कोविड -19 से पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं. शनिवार को ट्रम्प के उपचार का दसवां दिन होगा.

ट्रम्प के डॉक्टर सीन कोनली ने एक बयान में कहा है, "पिछले गुरुवार, यानी जब राष्ट्रपति ट्रम्प को कोविडा-19 पॉजिटिव पाया गया था, तब से शनिवार को 10वां दिन है. इस दौरान पूरी टीम ने उनका बेहतर इलाज किया और चिकित्सीय परीक्षण किया. वे स्वस्थ हैं. अब मैं राष्ट्रपति के सार्वजनिक जीवन में सुरक्षित वापसी की पूरी उम्मीद करता हूं."

सोमवार की शाम व्हाइट हाउस लौटने से पहले राष्ट्रपति ट्रम्प ने तीन दिन हॉस्पिटल में बिताए हैं. व्हाइट हाउस कोविड-19 का एक हॉटस्पॉट बन चुका है. वहां ट्रम्प के करीब एक दर्जन नजदीकी लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. डॉक्टर कोनली ने कहा, "इलाज के दौरान और बाद में ट्रम्प बहुत अच्छा रिस्पॉन्स कर रहे हैं. उन पर दवा के किसी विपरीत प्रभाव का कोई असर या लक्षण अब तक नहीं दिखा है."

'चीन को चुकानी पड़ेगी भारी कीमत', कोविड-19 से ठीक होकर लौटे डोनाल्ड ट्रम्प की चेतावनी

उन्होंने कहा कि उनके डायग्नोसिस के बाद से, इलाज के तौर पर ट्रम्प को एक प्रायोगिक एंटीबॉडी, एंटीवायरल ड्रग रेमेडिसविर और स्टेरॉयड डेक्सामेथेरोन दिया गया था. राष्ट्रपति ट्रम्प ने एक वीडियो में खुद दावा किया था कि वो Regeneron (REGN COV2) नाम की दवा से ठीक हुए हैं. उन्होंने इस दवा को कोविड-19 का शर्तिया इलाज बताया है.

3 नवंबर को अमेरिकी राष्ट्रपति पद का चुनाव है. उसमें अब मात्र 26 दिन बचे हैं. ऐसे में राष्ट्रपति अपनी रैलियां करने के लिए उत्सुक हैं. चुनावों में उन्हें डेमोक्रेटिक चैलेंजर जो बिडेन को पीछे छोड़ते हुए दिखाया गया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com