विज्ञापन
This Article is From Sep 15, 2016

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा हटाएंगे म्यामांर के खिलाफ लागू प्रतिबंध

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा हटाएंगे म्यामांर के खिलाफ लागू प्रतिबंध
बराक ओबामा और आंग सांग सू की....
वाशिंगटन: लोकतंत्र की ओर म्यामांर के बढ़ते कदमों और वहां नागरिक सरकार की स्थापना से उत्साहित अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने उस पर लागू प्रतिबंधों को हटाने का गुरुवार को फैसला किया.

व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में नोबेल पुरस्कार विजेता और म्यामांर की विदेश मंत्री आंग सान सू ची से हुई उनकी भेंट के बाद यह घोषणा की गई.

ओबामा ने कहा, ‘‘चूंकि हमने पिछले कई महीनों में कुछ हद तक प्रगति देखी है, ऐसे में मैंने, उनसे भेंट के बाद, संकेत दिया कि अमेरिका उन प्रतिबंधों को हटाने के लिए अब तैयार है जिन्हें हमने कुछ समय पहले म्यामांर पर लगाया था. ऐसा करना सही बात है ताकि म्यामांर के लोग काम करने के नए तौर तरीके और नयी सरकार का इनाम देख पाएं.’’

इस भेंट के बाद जारी संयुक्त बयान में कहा गया है कि नागरिकों की अगुवाई वाली सरकार के माध्यम से लोकतांत्रिक परिवर्तन की ओर बढ़ते कदम, जिसे म्यामांर ने हासिल किया है, को स्वीकार करते हुए अमेरिका म्यामांर के संदर्भ में लागू राष्ट्रीय आपातस्थिति हटाएगा और म्यामांर पर लागू प्रतिबंध कार्यक्रम का कार्यकारी आदेश आधारित ढांचा हटाएगा.

अमेरिकी विदेश विभाग ने कहा कि सू ची की ऐतिहासिक यात्रा के दौरान यह घोषणा उस बड़े बदलाव का साक्षी है जिससे म्यामांर पिछले कुछ वर्षों में गुजरा है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
लोकतंत्र, म्यांमार, अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा, Democracy, Myanmar, US President Barack Obama