विज्ञापन
This Article is From May 30, 2020

अफ्रीकी मूल के अमेरिकी जॉर्ज लॉयड की हत्या के आरोपी पुलिसकर्मी को पुलिस ने लिया हिरासत में

अमेरिका के मिनियापोलिस में एक अफ्रीकी अमेरिकी जॉर्ज लॉयड की हत्या के आरोपी पुलिसकर्मी को हिरासत में ले लिया गया है.

अफ्रीकी मूल के अमेरिकी जॉर्ज लॉयड की हत्या के आरोपी पुलिसकर्मी को पुलिस ने लिया हिरासत में
जॉर्ज लॉयड की मौत
मिनीपोलिस:

अमेरिका के मिनियापोलिस में एक अफ्रीकी अमेरिकी जॉर्ज लॉयड की हत्या के आरोपी पुलिसकर्मी को हिरासत में ले लिया गया है. राज्य के एक पुलिस अधिकारी ने इस बात को बताया. मिरेक डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक सेफ्टी के कमिश्नर जॉन हैरिंगटन ने कहा कि वायरल वीडियो में डेरेक चाउविन को सोमवार को मृतक जॉर्ज लॉयड की गरदन दबाते हुए देखा गया था. 

हैरिंगटन ने संवाददाताओं से कहा कि "मैंने अभी-अभी एंड्रयू इवांस, ब्यूरो ऑफ क्रिमिनल अपीयरेंस के अधीक्षक से जानकारी प्राप्त की है कि फ्लॉयड की मौत के मामले में अधिकारी की पहचान डेरेक चाउविन के रूप में की गई है, उसे BCA ने हिरासत में ले लिया है," 

गौरतलब है कि जॉर्ज लॉयड की मौत के बाद अमेरिका में इसे लेकर जमकर हंगामे हुए हैं. वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने इसके विरोध प्रदर्शन किया था. जिसके बाद हरकत में आते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: