अमेरिकी सेना ने बंधक बनाए गए इराकी शहर अमरीली में हवाई मार्ग से मदद पहुंचाई। यहां शिया इराकी तुर्कों की बहुतायत है। करीब दो महीनों से अमरीली में इस्लामिक स्टेट के आतंकियों का कब्जा होने के कारण वहां भोजन, पानी और चिकित्सीय मदद नहीं पहुंच पा रही है।
पेंटागन के प्रेस सचिव रीयर एडमिरल जॉन किर्बी ने कहा कि अमेरिकी वायुसेना ने यह मदद ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस और ब्रिटेन के विमानों की मदद से पहुंचाई। इन्होंने जरूरत का सामना वहां हवाई मार्ग से गिराया। हवाई मार्ग से सामान गिराने के अलावा अमेरिकी विमानों ने आतंकियों के खिलाफ हवाई हमले भी किए, ताकि मानवीय मदद के अभियान को बल मिल सके।
उन्होंने कहा कि ये सैन्य अभियान राष्ट्रपति बराक ओबामा के निर्देशों के अनुरूप संचालित किए गए, जिसमें मानवीय मदद पहुंचाने और अमरीली में आतंकियों द्वारा नागरिकों पर हमलों को रोकने की बात कही गई थी। अब तक अमेरिका इराक में 115 हवाई हमले कर चुका है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं