वाशिंगटन:
अमेरिका के वाशिंगटन शहर में एक डाकघर में शुक्रवार को एक संदिग्ध पार्सल में अचानक आग लग जाने से अफरा-तफरी मच गई। शुक्रवार को अमेरिका के एक डाकघर में एक कर्मचारी ने आस-पास धुआं महसूस किया। जब उसने पास में ही रखे लिफाफों की तरफ देखा तो उनमें से एक में आग लगी थी। अधिकारियों के मुताबिक इस घटना में हालांकि किसी के घायल होने का समाचार नहीं है। उल्लेखनीय है कि गुरुवार को अमेरिका के मैरीलैंड प्रांत में भी इसी तरह के दो हादसे सामने आए थे। प्रांत की दो सरकारी इमारतों में संदिग्ध पार्सल बरामद किए गए थे। मैरीलैंड में हुए हादसे में दो लोग मामूली रूप से चोटिल हुए थे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
पार्सल, आग, वाशिंगटन