वाशिंगटन:
अमेरिका ने पाकिस्तान को उत्तरी वज़ीरिस्तान इलाके में सैन्य कार्रवाई शुरू करने के लिए जुलाई तक का वक्त दिया है। इस दौरान उसे अल−कायदा और तालिबान के 5 खूंखार आतंकवादियों को पकड़ना है। इनमें अयमन अल जवाहिरी मुल्ला उमर इलियास कश्मीरी सिराजुद्दीन हक्कानी और अतिया अब्दुर रहमान शामिल हैं। वहीं पाक सैन्य कमांडरों ने उत्तरी वजीरिस्तान में दक्षिणी वजीरिस्तान की तजर् पर फुल स्केल ऑपरेशन से इनकार किया है। जबकि अमेरिका ने पाक सुरक्षाबलों से कहा है कि जुलाई के भीतर वो या तो इन आतंकियों को खुद पकड़ें या ज्वाइंट ऑपरेशन के लिए तैयार रहें। जुलाई से नाटो और गठबंधन सेनाएं अफगानिस्तान से लौटना शुरू कर देंगी।