विज्ञापन
This Article is From Oct 20, 2015

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से मिलेंगे नवाज शरीफ, नहीं होगी परमाणु डील

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से मिलेंगे नवाज शरीफ, नहीं होगी परमाणु डील
बराक ओबामा और नवाज शरीफ (फाइल फोटो)
वाशिंगटन: पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की बैठक से पहले अमेरिका ने पाकिस्तान के साथ असैन्य परमाणु सौदे के संबंध में आई रिपोर्टों को ज्यादा तवज्जो नहीं देने का प्रयास किया।

अमेरिका ने किया रिपोर्टों से इनकार
व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जोश अर्नेस्ट ने कहा, इस तरह की रिपोर्टें कि अमेरिका और पाकिस्तान (असैन्य परमाणु करार) योजना बना रहे हैं या ये प्रकाशित रिपोर्टें जो संकेत करती हैं कि इस संबंध में कोई विशेष प्रगति हो सकती है, मैं बृहस्पतिवार को ऐसा होने के संबंध में आपकी अपेक्षाओं को खासा कम करूंगा। अर्नेस्ट ने कहा कि ओबामा इस सप्ताह पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का व्हाइट हाउस में स्वागत करने को उत्सुक हैं।

पाकिस्तान ने भी इस संभावना को किया खारिज
इससे पूर्व पाकिस्तान ने प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के अमेरिका यात्रा पर रवाना होने के साथ ही इन खबरों को खारिज किया था कि इस्लामाबाद के परमाणु एवं मिसाइल कार्यक्रमों को सीमित करने के लिए वाशिंगटन एक समझौते पर चर्चा कर रहा है।

शरीफ अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के आमंत्रण पर वाशिंगटन की यात्रा कर रहे हैं। यात्रा ऐसे समय हो रही है जब ‘द वाशिंगटन पोस्ट’ ने 6 अक्तूबर को कहा कि अमेरिका एक समझौते की कोशिश कर रहा है, जिससे कि पाकिस्तान के परमाणु कार्यक्रम और इसकी प्रदायगी प्रणालियों को सीमित किया जा सके ।

पाकिस्तान के विदेश विभाग के प्रवक्ता काजी खलीलउल्ला ने यह कहकर खबरों को खारिज किया कि दोनों देशों के बीच ऐसे किसी समझौते पर चर्चा नहीं हो रही है।

उन्होंने कहा, अमेरिका ने पाकिस्तान से कोई मांग नहीं की है। खलीलउल्ला ने कहा, किसी भी मामले में, इतिहास इस बात का गवाह रहा है कि प्रधानमंत्री नवाज शरीफ किसी भी देश की किसी मांग को स्वीकार नहीं करते। वह पाकिस्तान के राष्ट्रीय हितों की रक्षा, सुरक्षा और उन्हें बढ़ावा देने की नीतियों में दृढ़ विश्वास करते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री अपनी यात्रा के दौरान राष्ट्रपति ओबामा, उप राष्ट्रपति जो बाइडेन और कैबिनेट सदस्यों के साथ द्विपक्षीय हितों के व्यापक मुद्दों पर चर्चा करेंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नवाज शरीफ, अमेरिकी राष्ट्रपति, बराक ओबामा, परमाणु समझौता, US-Pakistan, Nuclear Deal, Barack Obama, Nawaz Sharif