वाशिंगटन:
अमेरिका के साथ संबंधों में सुधार की पृष्ठभूमि में पाकिस्तानी राजदूत शेरी रहमान ने कहा है कि वाशिंगटन और इस्लामाबाद के बीच सहयोग बढ़ा है, जो इसका संकेत है कि द्विपक्षीय संबंधों में नई बयार बहने लगी है।
शेरी ने कहा, अमेरिका-पाक संबंधों की नई बयार चली है। पिछले छह से आठ महीनों में दोनों सरकारों ने सहयोग तथा बातचीत को बढ़ाया है। उन्होंने कहा, पांच कार्यसमूहों ने हाल ही में वाशिंगटन अथवा इस्लामाबाद में गहन संवाद पूरा किया है। इनमें रक्षा, आर्थिक सहयोग, ऊर्जा सुरक्षा, आतंकवाद विरोधी लड़ाई एवं कानून-व्यवस्था और रणनीतिक सुरक्षा शामिल है।
शेरी ने अमेरिकी विदेशमंत्री हिलेरी क्लिंटन और उनकी पाकिस्तानी समकक्ष हिना रब्बानी खार के साथ हुई बातचीत का हवाला देते हुए कहा, ब्रुसेल्स में हुई उच्चस्तरीय बातचीत रचनात्मक हुई है। अमेरिका में पाकिस्तानी राजदूत वाशिंगटन के साथ रिश्तों में आए सुधार को लेकर पूछे गए सवालों का जवाब दे ही थीं।
शेरी ने कहा, अमेरिका-पाक संबंधों की नई बयार चली है। पिछले छह से आठ महीनों में दोनों सरकारों ने सहयोग तथा बातचीत को बढ़ाया है। उन्होंने कहा, पांच कार्यसमूहों ने हाल ही में वाशिंगटन अथवा इस्लामाबाद में गहन संवाद पूरा किया है। इनमें रक्षा, आर्थिक सहयोग, ऊर्जा सुरक्षा, आतंकवाद विरोधी लड़ाई एवं कानून-व्यवस्था और रणनीतिक सुरक्षा शामिल है।
शेरी ने अमेरिकी विदेशमंत्री हिलेरी क्लिंटन और उनकी पाकिस्तानी समकक्ष हिना रब्बानी खार के साथ हुई बातचीत का हवाला देते हुए कहा, ब्रुसेल्स में हुई उच्चस्तरीय बातचीत रचनात्मक हुई है। अमेरिका में पाकिस्तानी राजदूत वाशिंगटन के साथ रिश्तों में आए सुधार को लेकर पूछे गए सवालों का जवाब दे ही थीं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं