वाशिंगटन:
अमेरिका में पाकिस्तान की राजदूत शेरी रहमान ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
दूतावास के एक प्रवक्ता ने बताया कि रहमान ने प्रधानमंत्री को भेजे गए अपने इस्तीफे में नई संसद के चुनाव पर बधाई दी है और कहा है कि नए राजदूत के यथाशीघ्र आने का समय आ गया है ताकि रिश्तों में कोई दूरी न हो।
पूर्ववर्ती सरकार द्वारा नियुक्त रहमान पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी की करीबी हैं। वह ऐसे समय पर वाशिंगटन आई थीं जब 11 सितंबर के हमले के बाद अमेरिका पाकिस्तान के बीच के रिश्ते बेहद तनावपूर्ण हो गए थे। इन रिश्तों को पुनर्जीवित करने में रहमान सफल रही थीं।
यह एक संयोग ही है कि अमेरिका में भारत और पाकिस्तान की राजदूत महिलाएं थीं।
दूतावास के एक प्रवक्ता ने बताया कि रहमान ने प्रधानमंत्री को भेजे गए अपने इस्तीफे में नई संसद के चुनाव पर बधाई दी है और कहा है कि नए राजदूत के यथाशीघ्र आने का समय आ गया है ताकि रिश्तों में कोई दूरी न हो।
पूर्ववर्ती सरकार द्वारा नियुक्त रहमान पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी की करीबी हैं। वह ऐसे समय पर वाशिंगटन आई थीं जब 11 सितंबर के हमले के बाद अमेरिका पाकिस्तान के बीच के रिश्ते बेहद तनावपूर्ण हो गए थे। इन रिश्तों को पुनर्जीवित करने में रहमान सफल रही थीं।
यह एक संयोग ही है कि अमेरिका में भारत और पाकिस्तान की राजदूत महिलाएं थीं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं