विज्ञापन
This Article is From Jan 29, 2012

अमेरिका के साथ रिश्ता सामान्य नहीं : शेरी रहमान

वाशिंगटन: पाकिस्तान और अमेरिका के रिश्ते सामान्य नहीं हैं। यह बात वाशिंगटन में पाकिस्तान की राजदूत शेरी रहमान ने कही। उन्होंने पाकिस्तानी-अमेरिकी समुदाय से दोनों देशों को नजदीक लाने में भूमिका निभाने के लिए कहा है।

रहमान ने ऑनलाइन न्यूज एजेंसी से कहा, "दूतावास वाशिंगटन में अकेले काम नहीं कर सकता। इसे कई राजदूतों के साथ काम करना है, जो आप हैं और आपको तय करना है कि यह महत्वपूर्ण द्विपक्षीय रिश्ता बेहतर रहे।" उन्होंने कहा, "आज हमारी अमेरिका के लिए एकजुट आवाज है।" उन्होंने पाकिस्तानी अमेरिकियों से कहा, "मैं आप पर पूरी तरह से निर्भर हूं। आप हमारे संदेश को अमेरिकी लोगों तक ले जाने में मदद कर सकते हैं। आप में से हर कोई हमारे प्रचारक हैं। आप में से हर कोई हमारे लॉबिस्ट हैं।" उन्होंने हालांकि कहा कि यह रिश्ता निर्भरता की जगह साझेदारी पर आधारित होना चाहिए और अनुदान की जगह व्यापार पर आधारित होना चाहिए। उन्होंने कहा, "हम सिर्फ युद्ध के साथी नहीं बनना चाहते, हम राजनीतिक और आर्थिक सहयोगी बनना चाहते हैं।"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमेरिका, रिश्ता, शेरी रहमान, USA, Pakistan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com