विज्ञापन
This Article is From Oct 23, 2011

पाक के लिए बड़ा दुश्मन है अमेरिका : इमरान

न्यूयार्क: क्रिकेटर से नेता बने इमरान खान ने कहा है कि पाकिस्तान में अब अमेरिका को भारत से बड़े दुश्मन के रूप में देखा जाता है। उन्होंने कहा कि उनका देश भयभीत है कि भारत, अमेरिका या यूरोप में कोई आतंकी हमला होने पर उस पर बम गिराया जा सकता है। खान ने आगे कहा कि यदि दोनों देशों की खुफिया एजेंसियां एक दूसरे के काम में हस्तक्षेप करेंगी तो विश्वास बहाली का कोई उपाय भारत और पाकिस्तान की मदद नहीं करेगा। उन्होंने कहा इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि हम विश्वास बहाली के लिए क्या करते हैं मुम्बई हमलों जैसी एक घटना हमें वापस वहीं पहुंचा देगी। यहां कोलंबिया जर्नलिज्म स्कूल में अपने संबोधन में खान ने कहा कि पाकिस्तान में अमेरिकी नीति का शुक्रिया अधिकतर पाकिस्तानी अब अमेरिका को भारत से बड़ा दुश्मन मानते हैं। उन्होंने कहा पाकिस्तान में अमेरिकी नीति ने जो हासिल किया है वह कुछ ऐसा है कि उसकी कल्पना करना असंभव है। पाकिस्तान और भारत चार युद्ध लड़ चुके हैं लेकिन फिर भी अब करीब 80 प्रतिशत पाकिस्तानी अमेरिका को भारत से बड़ा दुश्मन मानते हैं। खान ने कहा आज अमेरिका को बड़ा शत्रु माना जाता है फिर भी हमें सहयोगी बताया जाता है। यह पूछे जाने पर कि क्या पाकिस्तान के लिए भारत अस्तित्वपरक खतरा है खान ने कहा नहीं मैं ऐसा नहीं मानता ।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com