विज्ञापन
This Article is From Mar 14, 2015

मुंबई हमले के षडयंत्रकर्ताओं को कानून की पकड़ में लाया जाए : पाक से अमेरिका

मुंबई हमले के षडयंत्रकर्ताओं को कानून की पकड़ में लाया जाए : पाक से अमेरिका
वाशिंगटन:

अमेरिका ने पाकिस्तान से कहा कि वह 2008 के मुंबई आतंकवादी हमलों के षडयंत्रकर्ताओं को कानून की पकड़ में लाने की अपनी प्रतिबद्धता को पूरा करे। अमेरिका का यह बयान पाकिस्तान की एक अदालत द्वारा लश्करे तैयबा के कमांडर जकी-उर-रहमान लखवी को रिहा करने के आदेश के बाद आया है।

विदेश विभाग की प्रवक्ता जेन पास्की ने यहां अपने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा, पाकिस्तान की सरकार ने मुंबई आतंकवादी हमलों के षडयंत्रकर्ताओं, वित्त पोषण करने वालों और प्रायोजकों को कानून की पकड़ में लाने में सहयोग देने की प्रतिबद्धता जतायी थी। हम पाकिस्तान से अनुरोध करते हैं कि वह अपनी प्रतिबद्धता को पूरा करे।

उन्होंने कहा, हम उन खबरों पर निगाह रख रहे हैं, जिनके अनुसार इस्लामाबाद उच्च न्यायालय के न्यायाधीश ने मुंबई हमले के कथित मुख्य षडयंत्रकर्ता के हिरासत आदेश को निलंबित कर दिया। पास्की ने कहा कि वह अभी जेल में ही हैं।

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में एक महत्वपूर्ण भागीदार है। हमने निश्चित तौर पर खबरें (लखवी को अदालत से जमानत मिलने की) देखी हैं, लेकिन हम वर्तमान में चल रही कानूनी कार्यवाही के नतीजे के बारे में अटकलें नहीं लगा सकते।

इस्लामाबाद उच्च न्यायालय ने आज लखवी के हिरासत आदेश को निलंबित कर दिया और उसे फौरन रिहा करने का आदेश दिया। भारत ने इस अदालती आदेश पर अप्रसन्नता जताई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमेरिका, जकी उर रहमान लखवी, पाकिस्तान से अमेरिका, मुंबई हमलों पर अमेरिका, US, US On Mumbai Attack, Zaki Ur Rehman Lakhvi, US On Pakistan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com