विज्ञापन
This Article is From Jul 16, 2016

कश्मीर पर उकसावे वाले बयान से बचें : अमेरिका

कश्मीर पर उकसावे वाले बयान से बचें : अमेरिका
कश्मीर में हिंसा के बाद की तस्वीर (फाइल फोटो)
वाशिंगटन: कश्मीर में मारे गए हिज्बुल मुजाहिदीन कमांडर बुरहान वानी को ‘शहीद’ बताने और यह कहने कि कश्मीरियों के खिलाफ भारतीय सेना के ‘अत्याचार’ के विरोध में 19 जुलाई को ‘काला दिन’ मनाने के पाकिस्तान के आह्वान के एक दिन बाद अमेरिका ने कश्मीर में उकसावे वाले बयानों और हिंसा में कमी लाने का आह्वान किया है।

अमेरिका के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता एलिजाबेथ ट्रूडो ने कल अपने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा, यह ऐसी स्थिति है जहां इसके सभी पक्षों को उकसावे वाले बयान और हिंसा में कमी लाने और ऐसी स्थिति में वापस जाने की आवश्यकता है जिसमें वे संवाद कर सकें।

उन्होंने कहा, जाहिर तौर पर हम इस स्थिति पर बेहद चिंतित हैं। हिंसा पर हम बेहद चिंतित हैं। कश्मीर के कोकरनाग में 8 जुलाई को भारतीय सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में बुरहान के मारे जाने के समर्थन में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के 19 जुलाई को ‘काला दिन’ के रूप में मनाए जाने की घोषणा को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में ट्रूडो ने ये बातें कहीं।

कोकरनाग में मुठभेड़ में बुरहान की मौत के विरोध में सप्ताह भर चले संघर्षों में कम से कम 38 लोगों की मौत हो गई और 1500 सुरक्षा बलों सहित 3100 लोग घायल हुए हैं। ट्रूडो ने कहा कि अमेरिका क्षेत्र में तनाव बढ़ाने के किसी आह्वान का समर्थन नहीं करेगा।

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमेरिका, कश्मीर, पाकिस्तान, कश्मीर में हिंसा, US, Jammu Kashmir, Kashmir Issue, Violence In Kashmir
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com