विज्ञापन
This Article is From Sep 14, 2011

'भारत को घरेलू इस्लामी आतंकवाद से खतरा'

अमेरिकी कांग्रेस की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में स्वदेशी इस्लामी आतंकवाद में खतरनाक वृद्धि हो रही है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
वाशिंगटन: अमेरिकी कांग्रेस की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में स्वदेशी इस्लामी आतंकवाद में खतरनाक वृद्धि हो रही है जबकि नई दिल्ली इसे सार्वजनिक रूप से स्वीकार करने में हिचकिचा रही है। सीआरएस रिपोर्ट में कहा गया कि भारत में इस तरह का प्रमुख संगठन इंडियन मुजाहिदीन है। इसमें कहा गया कि नयी दिल्ली की इस तथ्य को खुले रूप से स्वीकार करने में अनिच्छा के बावजूद भारत को भी अपने देश में पैदा इस्लामी आतंकवाद से खतरा है। कांग्रेशियल रिसर्च सर्विस ने कहा कि नए उभरते संगठन इंडियन मुजाहिदीन के बारे में बड़े तौर पर माना जाता है कि यह स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया का नया रूप है और यह संगठन हाल में हुए कई विस्फोटों लिप्त पाया गया है जबकि सरकारी नेता इन घटनाओं के लिए लगातार पाकिस्तान को उकसाने वाला करार दे रहे हैं। सीआरएस द्वारा तैयार 94 पेज की यह रिपोर्ट एक सितंबर को जारी की गई थी और इसकी एक प्रति कल फेडरेशन ऑफ अमेरिकन साइंटिस्ट्स द्वारा मंगलवार को सार्वजनिक की गई।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारत, घरेलू आतंकवाद, खतरा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com