विज्ञापन
This Article is From Dec 04, 2013

भारत-पाक व्यापार बढ़ना दोनों देशों के लिए अच्छा : अमेरिका

भारत-पाक व्यापार बढ़ना दोनों देशों के लिए अच्छा : अमेरिका
वाशिंगटन:

अमेरिका ने कहा है कि उसकी कश्मीर संबंधी नीति में कोई बदलाव नहीं होगा, जिसके बारे में उसका मानना है कि यह भारत और पाकिस्तान के बीच का मामला है और कहा कि दोनों को अब सीमा-पार व्यापार बढ़ाने के लिए काम करना चाहिए।

अमेरिका की सहायक विदेश मंत्री (दक्षिण एवं मध्य एशिया) निशा देसाई विस्वाल ने कहा, अमेरिका की भारत और पाकिस्तान के बीच संबंध और विशेषतौर पर कश्मीर को लेकर लंबे समय से अपनाई गई इस नीति में कोई बदलाव नहीं किया गया है कि भारत और पाकिस्तान स्वयं वार्ता की गति, दायरे और स्वरूप तय करेंगे।

उन्होंने कहा, अमेरिका संबंधों में किसी तरह के सुधार का समर्थन करता है और हमने देखा है कि दोनों देशों ने वार्ता की दिशा में महत्वपूर्ण पहल की है। हमने इस बात का स्वागत किया कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने न्यूयॉर्क में बैठक की और हम हर वार्ता और संबंध में हर किस्म के सुधार का स्वागत करते हैं। उन्होंने कहा कि संबंध सामान्य बनाने की इस प्रक्रिया में व्यापार अच्छा माध्यम है।

उन्होंने कहा, साफ-साफ कहूं तो व्यापार शुरुआत को अच्छा बिंदु हो सकता है क्योंकि यह दोनों देशों के लिए अच्छा होगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमेरिका, भारत-पाकिस्तान व्यापार, US, India-Pakistan Business