लेक्जिंगटन (केंटुकी):
ओलिंपिक धावक टायसन गे की बेटी ट्रिनिटी(15) की केंटुकी में गोली लगने से मौत हो गई. रविवार को टायसन के एजेंट और पुलिस अधिकारियों ने घटना के संबंध में जानकारी दी.
फयेट काउंटी के कोरोनर ऑफिस ने अपने बयान में कहा कि टायसन की बेटी ट्रिनिटी गे की यूनिवर्सिटी ऑफ केंटुकी मेडिकल सेंटर में मौत हो गई. एथलीट के एजेंट मार्क वेटमोर ने भी AP को भेजे टेक्स्ट संदेश में घटना की पुष्टि की.
लेक्जिंगटन पुलिस ने अपने बयान में बताया कि सुबह चार बजे के करीब यूनिवर्सिटी ऑफ केंटुकी के पास एक रेस्टोरेंट की पार्किंग में प्रत्यक्षदर्शियों ने दो गाडि़यों के बीच में गोली चलने की आवाज सुनी. पुलिस को तत्काल सूचित करने पर वहां पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने एक गाड़ी को पकड़ लिया और दो लोगों को पूछताछ के लिए पकड़ा है.
पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक पुलिस को यकीन नहीं है कि इन दोनों ही गाडि़यों में से किसी में ट्रिनिटी थी. उल्लेखनीय है कि टायसन गे पिछले तीन ओलिंपिक में हिस्सा लिया है. 2012 के लंदन ओलिंपिक में 4x100 मी रिले दौड़ जीतने वाली टीम का वह हिस्सा थे. यद्यपि 2013 में स्टेरॉयड लेने का दोषी पाए जाने के कारण उनसे मेडल छीन लिया गया था.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
फयेट काउंटी के कोरोनर ऑफिस ने अपने बयान में कहा कि टायसन की बेटी ट्रिनिटी गे की यूनिवर्सिटी ऑफ केंटुकी मेडिकल सेंटर में मौत हो गई. एथलीट के एजेंट मार्क वेटमोर ने भी AP को भेजे टेक्स्ट संदेश में घटना की पुष्टि की.
लेक्जिंगटन पुलिस ने अपने बयान में बताया कि सुबह चार बजे के करीब यूनिवर्सिटी ऑफ केंटुकी के पास एक रेस्टोरेंट की पार्किंग में प्रत्यक्षदर्शियों ने दो गाडि़यों के बीच में गोली चलने की आवाज सुनी. पुलिस को तत्काल सूचित करने पर वहां पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने एक गाड़ी को पकड़ लिया और दो लोगों को पूछताछ के लिए पकड़ा है.
पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक पुलिस को यकीन नहीं है कि इन दोनों ही गाडि़यों में से किसी में ट्रिनिटी थी. उल्लेखनीय है कि टायसन गे पिछले तीन ओलिंपिक में हिस्सा लिया है. 2012 के लंदन ओलिंपिक में 4x100 मी रिले दौड़ जीतने वाली टीम का वह हिस्सा थे. यद्यपि 2013 में स्टेरॉयड लेने का दोषी पाए जाने के कारण उनसे मेडल छीन लिया गया था.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
टायसन गे, ओलिंपिक धावक टायसन गे, ट्रिनिटी गे, अमेरिकी धावक टायसन गे, Tyson Gay, Olympic Sprinter Tyson Gay, Trinity Gay, American Sprinter Tyson Gay