अपनी बेटी ट्रिनिटी गे के साथ टाइसन गे (फाइल फोटो)
वाशिंगटन:
अमेरिका के पूर्व विश्व विजेता और ओलिंपिक धावक टेसन गे की 15 वर्षीया बेटी की केंटकी शहर में हुई गोलीबारी में गोली लगने से मौत हो गई. लेक्सिंगटन में पुलिस ने कहा कि एक रेस्तरां की कार पार्किंग में दो वाहनों के लोगों के बीच हुई गोलीबारी में टेसन की बेटी ट्रिनिटी गे के गले में गोली लगी.
स्थानीय मडिया से मिली जानकारी के अनुसार, ट्रिनिटी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां बाद में उसकी मौत हो गई. उनके पिता टेसन ने बाद में समाचार चैनल लेक्स-18 पर ट्रिनिटी की मौत की खबर की पुष्टि की.
समाचार चैनल 'लेक्स-18' को दिए बयान के अनुसार, टेसन ने कहा, 'ट्रिनिटी की मौत को लेकर मैं काफी उलझा हुआ हूं. पिछले हफ्ते ही वह यहां थी. यह काफी अजीब है. मुझे समझ मैं नहीं आ रहा कि क्या हुआ?'
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
स्थानीय मडिया से मिली जानकारी के अनुसार, ट्रिनिटी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां बाद में उसकी मौत हो गई. उनके पिता टेसन ने बाद में समाचार चैनल लेक्स-18 पर ट्रिनिटी की मौत की खबर की पुष्टि की.
समाचार चैनल 'लेक्स-18' को दिए बयान के अनुसार, टेसन ने कहा, 'ट्रिनिटी की मौत को लेकर मैं काफी उलझा हुआ हूं. पिछले हफ्ते ही वह यहां थी. यह काफी अजीब है. मुझे समझ मैं नहीं आ रहा कि क्या हुआ?'
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अमेरिका के ओलिंपिक धावक, टेसन गे, टेसन गे की बेटी ट्रिनिटी गे, टेसन गे की बेटी को लगी गोली, Tyson Gay's Daughter, Tyson Gay, Olympic Sprinter's Daughter Shot, Tyson Gay Daughter Trinity Gay, Tyson Gay's Daughter Shot Dead