विज्ञापन
This Article is From Jul 15, 2013

एथलीट टायसन और असाफा डोपिंग में पॉजीटिव पाए गए

टायसन गे जोकि इस साल के सबसे तेज धावक हैं, उनका पहला सैंपल पॉजिटिव पाया गया है, जबकि उनके दूसरे सैंपल का अभी नतीजा आना बाकी है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: दुनिया के सबसे तेज धावकों में शामिल अमेरिका के टायसन गे और जमैका के असाफा पावेल डोप टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं। टायसन गे जोकि इस साल के सबसे तेज धावक हैं, उनका पहला सैंपल पॉजिटिव पाया गया है, जबकि उनके दूसरे सैंपल का अभी नतीजा आना बाकी है।

टायसन को अमेरिकी एंटी डोपिंग एजेंसी ने शुक्रवार को सूचित किया कि मई में लिया गया उनका नमूना पॉजिटिव पाया गया है। वैसे, गे का यह नमूना किसी प्रतियोगिता के दौरान नहीं लिया गया था। इस मामले के सामने आने के बाद टायसन गे ने कहा कि वह अगले महीने मॉस्को में होने वाली एथलेटिक्स की वर्ल्ड चैपियनशिप से हट रहे हैं, वहीं पावेल इस साल जून में जमैका में हुई एक प्रतियोगिता के दौरान प्रतिबंधित दवाई लेने के मामले में पॉजिटिव पाए गए हैं हालांकि दोनों ही खिलाड़ियों ने जानबूझकर इन दवाओं को लेने से इनकार किया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
टायसन गे, असाफा पावेल, डोपिंग टेस्ट, Tyson Gay, Asafa Powell, Doping Test
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com