अमेरिकी नौसेना (US Navy) ने गुरुवार को कहा कि एशिया महाद्वीप के क्षेत्र में समंदर के अंदर संचालन के दौरान एक अज्ञात वस्तु से टकराने के बाद एक अमेरिकी परमाणु पनडुब्बी क्षतिग्रस्त हो गई है.
नौसेना ने एक बयान में कहा, "यूएसएस कनेक्टिकट, जो एक परमाणु-संचालित तेजी से हमला करने वाली पनडुब्बी है, "दो अक्टूबर की दोपहर को हिन्द-प्रशांत महासागर क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय जल क्षेत्र में जलमग्न होने के दौरान एक वस्तु से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई."
अमेरिकी नौसेना की तरफ से कहा गया है कि इस दुर्घटना में किसी को भी जानलेवा चोट नहीं आई, लेकिन USNI न्यूज, नौसेना से जुड़े समाचार में विशेषज्ञता वाली एक साइट ने बताया कि इस हादसे में लगभग एक दर्जन नौसैनिक "मामूली चोटों के साथ" घायल हो गए हैं.
USNI न्यूज ने यह भी कहा कि पनडुब्बी दक्षिण चीन सागर में तैनात थी, जहां अमेरिकी नौसेना ने छोटे द्वीपों, चट्टानों और बाहरी इलाकों पर चीन के विवादित क्षेत्रीय दावों को चुनौती दी है.
अमेरिकी सैनिकों ने गाया Shah Rukh Khan का मशहूर गाना, Viral Video पर किंग खान ने ऐसे किया रिएक्ट
नौसेना ने कहा कि हादसे से हुए नुकासन का आंकलन और समंदर के अंदर हुई इस घटना की जांच की जा रही है. अमेरिकी नौसेना ने कहा, "पनडुब्बी अभी भी सुरक्षित और स्थिर स्थिति में बनी हुई है. यूएसएस कनेक्टिकट का न्यूक्लियर प्रोपल्सन प्लांट और उसकी जगह टक्कर से प्रभावित नहीं हुए और वह पूरी तरह से चालू हैं."
उधर, USNI न्यूज ने कहा है कि परमाणु पनडिब्बी अब गुआम में अमेरिकी बेस की ओर जा रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं