काठमांडू:
नेपाल के उपप्रधानमंत्री ने संसद में एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि वह प्रार्थना करेंगे कि अगली बार भूकम्प अमेरिका एवं अन्य विकसित देशों में आए। इसके बाद से राजनीतिक-कूटनीतिक हलकों में सनसनी फैल गई है। उपप्रधानमंत्री एवं गृह मंत्री बिजय कुमार गच्छेदार ने संसद में यह टिप्पणी भूकम्प पीड़ितों को राहत उपलब्ध कराने के प्रयासों की जानकारी मांगने के दौरान की। मधेशी जनाधिकार फोरम (डेमोक्रेटिक) के प्रमुख गच्छेदार ने कहा, "हम भूकम्प नहीं रोक सकते। भारत नहीं रोक सका। चीन नहीं रोक सका। तब हम कैसे रोक सकते हैं। मैं भगवान पशुपतिनाथ से प्रार्थना करुं गा कि भविष्य में भूकम्प अमेरिका एवं विकसित देशों में ही आए।" राजनीतिक रूप से अशिष्ट यह बयानबाजी ऐसे समय की गई है जब प्रधानमंत्री बाबूराम भट्टराई संयुक्त राष्ट्र महासभा में बैठक में भाग लेने लिए न्यूयार्क गए हैं और अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा द्वारा भोज पर आमंत्रित हैं। इसके अलावा काठमांडू में अमेरिकी फौजों के साथ आपदा राहत का अभ्यास कर रही नेपाली सेनाओं के लिए भी यह बयान असहज स्थिति में लाने वाला है। चार दिवसीय यह अभ्यास बुधवार को खत्म हो गया। इस अभ्यास का उद्देश्य नेपाल एवं अमेरिका के मध्य आपदा के दौरान पुनर्वास कार्यो के लिए आपसी समझदारी विकसित करना है। अमेरिका के अलावा अन्य विकसित देशों जैसे ब्रिटेन और आस्ट्रेलिया भी नेपाल जोखिम न्यूनीकरण दल के सदस्य हैं, जिसका उद्देश्य भूकम्प एवं बाढ़ जैसे खतरों से लड़ने में नेपाल की मदद करना है। गच्छेदार इससे पहले भी बाबूराम भट्टराई को कई बार असहज स्थिति में डाल चुके हैं। गच्छेदार के एक नजदीकी अपराधी को पकड़ने के कारण उन्होंने गृहसचिव का स्थानांतरण कर दिया था। बाबूराम भट्टराई के प्रधानमंत्री बनने में उनकी प्रमुख भूमिका रही है।