विज्ञापन
This Article is From Jan 05, 2011

अश्लील वीडियो ने ली नौसेना कमांडर की नौकरी

नॉरफॉक:वर्जिनिया:: अमेरिका में नौसेना ने एक वरिष्ठ अधिकारी को अश्लील वीडियो का निर्माण और प्रदर्शन करने के कारण विमान वाहक कमान के वरिष्ठ अधिकारी के पद से हटा दिया गया है। इस अधिकारी ने कुछ वर्ष पहले अश्लील वीडियो का निर्माण किया था और उसे चालक दल के दूसरे सदस्यों को दिखाया था। अमेरिका के फ्लीट फोर्स कमांडर एडम जॉन सी हार्वे जूनियर ने बताया कि वीडियो में समलैंगिकों पर भद्दी टिप्पणियां हैं और इसमें अश्लीललता होने के कारण कैप्टन ओवेन ऑनर्स के खिलाफ कार्रवाई की गई है। हार्वे ने कहा कि यूएसएस एंटरप्राइज में कमांडिंग अधिकारी के तौर पर कैप्टन ऑनर्स के कार्यकाल में हालांकि कोई उल्लेखनीय गलती नहीं हुई, लेकिन कार्यकारी अधिकारी के तौर पर सही निर्णय नहीं कर पाने और पेशेवराना अंदाज की कमी ने उनके चरित्र पर सवालिया निशान लगा दिया है जिससे उनकी विश्वसनीयता भी खत्म हो जाती है। हालांकि, हार्वे ने इन सवालों का जवाब नहीं दिया कि ऑनर को अब जाकर नौकरी से क्यों निकाला गया है, जबकि वीडियो का निर्माण तो सालों पहले हुआ था। हार्वे ने कहा कि नौसेना यूएसएस इंटरप्राइज के दूसरे अधिकारियों से भी इस वीडियो के बारे में पता करेगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमेरिका, नेवी, सेक्स, रैकेट, US, Navy, Sex, Racket
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com